Download the all-new Republic app:

Published 12:44 IST, October 11th 2024

BREAKING: ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 563 gm कोकीन के साथ 2 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

BIG BREAKING: ड्रग्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साढ़े 3 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


drug seizure case | Image: Shutterstock / Representative

जतिन शर्मा

BIG BREAKING: ड्रग्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साढ़े 3 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 2 नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 563 ग्राम कोकीन जब्त की गई है। दोनों आरोपी मेडिकल वीजा पर आरोपी भारत आये थे। 

इससे पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रमेश नगर में छापेमारी कर 2000 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त की थी। इसे नमकीन के  पैकेट में छिपा कर रखा गया था। करीब 204 किलो कोकीन को दिल्ली के रमेश नगर में एक गोदाम में रखा गया था।

दिल्ली से 2000 करोड़ की ड्रग्स बरामद

दिल्ली के रमेश नगर में एक गोदाम से दिल्ली पुलिस की लाइव रेड के दौरान 200 किलो कोकीन बरामद हुई है। इसकी कीमत 2000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। स्पेशल सेल 2000 करोड़ की ड्रग्स की लाइव रेड कोर्ट को दिखा रहा है कोर्ट के सामने यह बरामदगी हुई है। स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गोदाम के मालिक और जिस शख्स को किराए पर गोदाम दिया था वह शामिल है। सेल ने गोदाम के मालिक गुलशन माखन और अनिल हरजाई को हिरासत मे लिया है।

रमेश नगर के जिस गोदाम से ये कोकीन बरामद हुआ है उस गोदाम में ड्रग्स रखने वाला शख्स यूके का नागरिक था और यहां कोकिन रखने के बाद वो फरार हो गया।

दिल्ली में 10 दिन के अंदर 7600 करोड़ की ड्रग्स बरामद

बीते 10 दिनों में राजधानी दिल्ली में 7600 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की गई है। सबसे पहले 5600 रुपए की ड्रग्स की बारमदगी वसंत विहार इलाके से हुई। इस मामले गिरफ्तार 7वें आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने 2000 करोड़ रुपए की और जब्त किया। कुल मिलाकर अभी तक तकरीबन 7600 करोड़ रुपए की ड्रग्स कोकीन और मेरवाना स्पेशल सेल ने इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से बरामद किया है जो भारत में अभी तक कि सबसे बड़ी रिकवरी है। जांच में सामने आया है कि विदेश यूके में बैठे ड्रग सिंडिकेट चलाने वाले वीरेंद्र बसोया ने लंदन से दो लोगों को भारत भेजा था। जिसमें एक का नाम जिमी है और दूसरा लंदन का शख्स रमेश नगर में ड्रग्स लेकर आया था जो फिलहाल फरार है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: हरियाणा में नई सरकार को लेकर बड़ी हलचल, आ गई शपथ ग्रहण समारोह की तारीख
 

Updated 13:25 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.