Download the all-new Republic app:

Published 10:27 IST, September 11th 2024

ग्रेटर नोएडा में PM मोदी, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट; घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

सेमीकॉन इंडिया एक्सपो को लेकर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए नोएडा पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


Traffic advisory for 'Shobha Yatra' today | Image: PTI

Noida Traffic Advisory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। 11 से 13 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस साल की थीम है 'सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना' है। अब इस सम्मेलन को लेकर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए नोएडा पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जो कि सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक के लिए है। कई रास्तों को बंद कर दिया गया, जबकि कुछ पर डायवर्जन लगाए गए हैं।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में जानकारी देते हुए बताया कि चिल्ला रेड लाइट से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाली गाड़ियों को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से सेक्टर 15 गोल चक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा तक ट्रैफिक को रजनीगंधा चौक, सेक्टर 16 पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। वहीं कालिंदी कुंज बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा तक गाड़ियों को सेक्टर 37 से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर 37 से ग्रेटर नोएडा तक यातायात को सेक्टर 44 चौराहे से डबल सर्विस रोड पर फिर से भेजा जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को जेवर टोल के बाद सोबता अंडरपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जबकि परी चौक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक गाड़ियां सूरजपुर होते हुए निकलेंगी। वहीं सूरजपुर से सेक्टर 130 तक  भी ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पी-3 राउंड अबाउट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर यातायात को पी-3 राउंडअबाउट से स्वर्ण नगरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

हिंडन कट से सेक्टर 151 तक गाड़ियों को सेक्टर 151 पर डबल सर्विस रोड पर भेजा जाएगा। वहीं एक्सप्रेसवे के जरिये ग्रेटर नोएडा से नोएडा जाने वाले यातायात को चार मूर्ति चौराहे से सेक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। फिल्म सिटी फ्लाईओवर से डीएनडी फ्लाईवे तक, जीआईपी मॉल से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होते हुए ट्रैफिक फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न लेगा। इसके अलावा रजनीगंधा चौक से डीएनडी फ्लाईवे तक ट्रैफिक को डीएससी से अशोक नगर की तरफ भेजा जाएगा। सेक्टर 15 गोलचक्कर से गाड़ियों को अशोक नगर की ओर भेजा जाएगा।

सेमीकॉन इंडिया एक्सपो 2024 का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

सेमीकंडक्टर सेक्टर को और बढ़ावा देने के लिए, सेमी, मेसे मुएनचेन इंडिया और एलसीना 11-13 सितंबर, 2024 से ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया को लॉन्च किया जा रहा है। पीएम मोदी 11 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Live: PM मोदी SEMICON इंडिया 2024 का आज करेंगे उद्घाटन, SC में मदरसा एक्ट पर अहम सुनवाई

Updated 10:27 IST, September 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.