Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:14 IST, January 8th 2025

शादी, सुहागरात और सास...य‍हां पहली रात बेटी-दामाद संग एक ही बिस्तर पर सोती है दुल्‍हन की मां; सुबह सुनाती है रात की कहानी

दुल्‍हन की मां अगले दिन सबको इस बात की तसल्ली कराती है कि रात को कपल के बीच में सब ठीकठाक रहा और उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत ढंग से की।

शादी, सुहागरात और सास...य‍हां पहली रात बेटी-दामाद संग एक ही बिस्तर पर सोती है दुल्‍हन की मां; सुबह सुनाती है रात की कहानी | Image: Pixabay

Weird Marriage Tradition: जिनकी नई-नई शादी हुई हो उनके लिए हर एक पल खास होता है। खासकर शादी के बाद उनकी पहली रात। कई कपल्स विवाहित जीवन की शुरुआत को यादगार और रोमांटिक बनाने के लिए हनीमून (Honeymoon) पर जाते हैं। उन्‍हें वहां समय और प्राइवेट स्‍पेस चाहिए होता है। इसके पीछे की वजह ये होती है कि कपल एक दूसरे के प्रति सहज हो जाएं और अपन वक्त प्रेम पूवर्क बिता सकें। लेकिन एक देश ऐसा है जहां सुहागरात (First Night) पर कपल के साथ दुल्‍हन की मां भी सोती है।

यानी कि दामाद और बेटी के बीच सास (Mother In Law)। सुनने में काफी अजीब लगेगा लेकिन सच है। ये प्रथा अफ्रीका (Aferica) में जनजातीय इलाकों में है। दुल्हन की मां इसलिए कपल के साथ पहली रात को सोती है ताकि वो अपनी बेटी को उस रात को क्या करते हैं और गृहस्‍थ जीवन (Married Life) को आगे कैसे बढ़ाते हैं, समझा सके। कई बार ऐसा भी होता है कि अगर दुल्हन (Bride) की मां नहीं है तो उसके पक्ष की कोई भी बुजुर्ग महिला शादीशुदा जोड़े के साथ सोती है।

सुहागरात पर बेटी और दामाद को टिप्‍स देती है दुल्‍हन की मां

लड़की की मां शादी की रात अपनी बेटी और दामाद को अपने अनुभव के आधार पर टिप्स देती है और बताती है कि जिंदगी को कैसे जीना है। इसके साथ ही कई जगहों पर अलगी सुबह दुल्हन की मां सबको ये भी बताती है कि कपल्स की पहली रात कैसी रही, उन्‍होंने वैवाहिक जिंदगी की पहली रात कैसी गुजारी।

सुबह दुल्‍हन की मां सबको सुनाती है रात की पूरी कहानी

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि महिला (दुल्‍हन की मां) अगले दिन सबको इस बात की तसल्ली कराती है कि रात को कपल के बीच में सब ठीकठाक रहा और उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत ढंग से की। चूंकि ये अजीबोगरीब परंपरा कुछ गांवों में सालों से चली आ रही है, ऐसे में वे इसे शर्म-लिहाज़ से न जोड़कर गाइडेंस से जोड़कर देखते हैं। लिव इन रिलेशनशिप और काफी एडवांस हो चुकी दुनिया में हमें ये भले ही अनोखा लगे लेकिन यहां के लोग इसे प्राचीन रिवाज़ से जोड़कर देखते हैं।

अलग-अलग देश में अलग-अलग प्रथा

दुनिया भर में कई ऐसी परंपराएं हैं जिन्हें सुनने के बाद उनपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। शादी को लेकर भी अलग-अलग देशों में अलग-अलग परंपराएं हैं। उत्तर पश्चिमी स्कॉटलैंड के कुछ ग्रामीण इलाकों में कई सालों से एक प्रथा चली आ रही है। यहां शादी के कुछ हफ्ते पहले दुल्हन पर कालिख पोती जाती है। इस प्रथा को ब्लैकनिंग (Blackening the Bride) कहा जाता है। कई जगहों पर होने वाले दूल्हे और दुल्हन दोनों पर गंदगी डाली जाती है मगर अधिकतर दुल्हन को ही निशाना बनाया जाता है।

यहां शादी से पहले कपल मना लेते हैं सुहागरात

भारत में भी कुछ प्रथाएं कम नहीं हैं। अजीबो-गरीब सिलसिले में बात अगर भारत की करें तो कई ऐसे गांव हैं जहां अनेक तरह की अजीबोगरीब परंपराएं देखने को मिल जाती हैं। ऐसे ही गांव हैं राजस्थान के पाली, सिरोही और उदयपुर में। यहां रहने वाली गरासिया जनजाति के लोग शादी से पहले ही सुहागरात और बच्चा पैदा करने की परंपरा को निभाते हैं। एक तरह से कहा जाए तो दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले लिव-इन रिलेशन में रहना पड़ता है। उन्हें सुहागरात मनानी पड़ती है। फिर बच्चा भी पैदा करना पड़ता है।

अगर बच्चा नहीं हुआ तो दूसरा पार्टनर

अगर साथ रहते हुए बच्चा नहीं हुआ तो दूल्हा-दुल्हन अपने लिए दूसरा पार्टनर खोजने लगते हैं। सुनने में यह अजीब है लेकिन ऐसा यहां सच में होता है। इस जनजाति में पुरुषों से ज्यादा आजादी महिलाओं को दी गई है। महिलाएं लिव-इन पार्टनर के साथ रहती हैं और कभी भी अपना पार्टनर बदल सकती हैं। इन पर शादी को कोई प्रेशर नहीं होता है। कहते हैं कि गरासिया जनजाति के चार भाई थे। चार में से तीन भाइयों ने शादी की और एक भाई अपनी गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहता था। जो भाई लिव-इन में रहता था सिर्फ उसके ही बच्चा था। बाकी तीनों के कोई संतान नहीं थी। तभी से गरासिया जनजाति में शादी से पहले लिव-इन में रहने का रिवाज है।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल पर फोटो, उम्र के हिसाब से रेट फिर डील डन...स्‍पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट; पकड़े 68 लड़के-लड़कियां

अपडेटेड 20:18 IST, January 8th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: