Published 18:33 IST, July 28th 2024
Delhi के राव IAS अकादमी के बेसमेंट में कैसे घुसा पानी? एक और बड़ी वजह आई सामने; देखिए VIDEO
Delhi News: Delhi के राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने की एक और वजह सामने आई है।
Advertisement
New Delhi: Delhi के राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने की एक और वजह का खुलासा हुआ है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बेसमेंट में पानी घुसते हुए देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में एक लाइब्रेरी बनी थी, जिसमें करीब 30-35 छात्र थे। बताया जा रहा है कि बाकी छात्र पहले ही बेसमेंट से निकल गए थे। हालांकि, इसको लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि मरने वाले छात्रों की संख्या छुपाई जा रही है।
Advertisement
एक और बड़ी वजह आई सामने
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर के मुताबिक बेसमेंट में पानी घुसने का एक कारण ये भी था कि इंस्टीट्यूट के बाहर जमा पानी से एक गाड़ी गुजरी, जिससे पानी के तेज बहाव से इंस्टीट्यूट का गेट टूट गया और पानी बेसमेंट में घुस गया। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि काली रंग की गाड़ी इंस्टीट्यूट के बाहर जमा पानी से गुजरती नजर आ रही है। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि इंस्टीट्यूट के बाहर पानी इतना जमा है कि बाइक भी डूबती नजर आ रही है।
3 नहीं, ज्यादा की हुई मौत?
ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में कल पानी भर जाने से हुई 3 छात्रों की मौत के विरोध में छात्र करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर एकत्र हुए। छात्रों ने मेट्रो स्टेशन पर इक्ठ्ठा होकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही अपने साथी छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Advertisement
छात्र सड़क पर निकलकर सिस्टम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्र पोस्टर के जरिए अपनी मांग प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। पोस्टर लेकर विरोध कर रहे छात्रों के हाथ में एक पोस्टर पर लिखा था,'We Want Actual Figure of Casualties'
ये भी पढ़ेंः जयपुर से बड़ी खबर, CM भजनलाल को मिली जान से मारने की धमकी; अब पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Advertisement
18:26 IST, July 28th 2024