पब्लिश्ड 22:16 IST, September 11th 2024
Delhi Rain: दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश, जलभराव से यातायात प्रभावित
Delhi में बुधवार को भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गए हैं, जिससे यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है।
- भारत
- 1 min read
Delhi Heavy Rain: दिल्ली में बुधवार को बारिश के बाद कई हिस्सों में यातायात बाधित होने से यात्रियों को असुविधा हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क/गड्ढों के कारण बाहरी रिंग रोड पर मधुबन चौक से पीरागढ़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।
पुलिस ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “रोहतक रोड पर नांगलोई से टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर और इसके दूसरी ओर गड्ढों व जल जमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। कृपया मुंडका जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।”
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम से सराय काले खां की ओर भी यातायात जाम की स्थिति रही। उत्तरी दिल्ली से गुरुग्राम जा रहे मनीष सिंह ने कहा कि महिपालपुर के पास का इलाका पूरी तरह से जाम से भरा हुआ था। सिंह ने कहा, "मैं एक बैठक के लिए मॉडल टाउन से गुरुग्राम जा रहा था। मैं महिपालपुर में फंस गया और दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भारी जाम था। वाहन चालक इस रास्ते से गुजरने के लिए संघर्ष कर रहे थे।"
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 22:16 IST, September 11th 2024