Download the all-new Republic app:

Published 21:44 IST, October 15th 2024

Delhi: CBI के हत्थे चढ़े बुराड़ी थाने के दो पुलिसवाले, रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

CBI ने 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में बुराड़ी थाने में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

Follow: Google News Icon
×

Share


CBI | Image: PTI (Representational Image)

CBI: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में यहां के बुराड़ी थाने में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार आरोप है कि निरीक्षक संदीप अहलावत और उपनिरीक्षक भूपेश कुमार ने शिकायतकर्ता को फर्जी मामले में नहीं फंसाने के एवज में 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सीबीआई से शिकायत की कि अहलावत आरोपी उपनिरीक्षक के माध्यम से एक करोड़ रुपये पर सहमत हुआ था।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये का आंशिक भुगतान स्वीकार करने का फैसला किया था। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी उपनिरीक्षक को निरीक्षक की ओर से शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।’’ सीबीआई के मुताबिक अहलावत को भी पकड़ लिया गया है।

यह भी पढ़ें… BJP की कोशिश बढ़त बनाने की, हार के सदमे से उबरने का प्रयास करेगा विपक्ष

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:44 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.