Download the all-new Republic app:

Published 16:30 IST, August 23rd 2024

Delhi Traffic: देश की राजधानी फिर पानी..पानी, सड़के जलमग्न; चक्का जाम, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Traffic Jam in Delhi: दिल्ली में अंडर पास स्विमिंग पूल बन गए हैं, जहां से ना गाड़ियां निकल सकती है ना बाइक, यहां तक डीटीसी बसों के पहिए भी थम गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


दिल्ली में भारी जलभराव | Image: PTI

Traffic Jam in Delhi: देश की राजधानी फिर एक बार पानी पानी हो गई है, थोड़ी देर बारिश हुई कि दिल्ली में अंडर पास स्विमिंग पूल बन गए हैं, जहां से ना गाड़ियां निकल सकती है ना बाइक, यहां तक डीटीसी बसों के पहिए भी थम गए हैं। दूर दूर तक जलभराव देख लोग अपने वाहन लेकर पीछे ही खड़े रह गए। हालांकि थोड़ी देर हुई भारी बारिश से दिल्ली वालों को गर्मी और उमस से तो राहत मिली लेकिन, ट्रैफिक वाली आफत उनके सामने आ खड़ी हुई।

अगर आप भी दिल्ली में हैं तो दिल्ली के ट्रैफिक के बारे में जरूर पढ़ लें, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया जा रहा है कि किंग्सवे कैंप चौक रेड लाइट पर एक बस के खराब होने के कारण हकीकत नगर से आजादपुर की ओर जाने वाले कैरिजवे में रिंग रोड पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित है।

ट्रैफिक देखकर ही बनाए बाहर जाने की योजना

वहीं, सत्य निकेतन बस स्टैंड के पास भारी जलभराव के कारण सफदरजंग से धौला कुआं की ओर और इसके विपरीत रिंग रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि, अपनी यात्रा की योजना ट्रैफिक को देखते हुए बनाए। धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे वाली सड़क पर सड़कें झील बन गईं। भारी जलजमाव की वजह से गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। यहां भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला, सफदरजंग से धौलाकुंआ की ओर जाने वाली सड़क के अलावा दोनों कैरिजवे रिंग रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। गाड़ियों यहां रेंगती हुई नजर आईं। बाइक सवारों और पैदल चलने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : गले मिले, जेलेंस्की के कंधे पर रखा हाथ, कीव में मोदी ने क्या दिया संदेश?

जहांगीरपुरी में जीटीके डिपो के पास जलभराव

उधर, जहांगीरपुरी के जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। ट्रैफिक को वजीराबाद की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है, करनाल बाइपास की तरफ जाने वाले रास्तों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है। फिलहाल ट्रैफिक यात्री एनपीएल की ओर पहुंचने के लिए रोड नंबर 51 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : इशारों में भारतीयों संग पाकिस्तानियों की बात, VIDEO आपका दिन बना देगा!

Updated 16:31 IST, August 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.