Download the all-new Republic app:

Published 14:11 IST, December 14th 2024

राज कपूर की 100वीं जयंती, पीएम मोदी ने किया याद, बोले- ‘वो एक सांस्कृतिक राजदूत थे’

भारतीय सिनेमा जगत के " ग्रेट शो मैन" राज कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। 100वीं जयंती पर उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, "उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया।"

Follow: Google News Icon
×

Share


पीएम मोदी की राज कपूर को श्रद्धांजलि | Image: PTI/ANI

भारतीय सिनेमा जगत के " ग्रेट शो मैन" राज कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। 100वीं जयंती पर उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, "उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया।"

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। लिखा, आज हम महान फिल्मकार, दूरदर्शी फिल्मकार, अभिनेता और सदाबहार शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं। उनकी प्रतिभा ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया और भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

दूसरी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, राज कपूर की फिल्मों के प्रतिष्ठित किरदार और अविस्मरणीय धुनें दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आती हैं। लोग उनकी कृतियों की प्रशंसा करते हैं कि कैसे वे विभिन्न विषयों को सहजता और उत्कृष्टता के साथ उभारते हैं। उनकी फिल्मों का संगीत भी बेहद लोकप्रिय है।

उन्होंने आगे लिखा, राज कपूर सिर्फ एक फिल्म निर्माता ही नहीं थे, बल्कि एक सांस्कृतिक राजदूत थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया। फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की कई पीढ़ियां उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं। मैं एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और रचनात्मक दुनिया में उनके योगदान को याद करता हूं।

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी से कपूर फैमिली ने मुलाकात की थी। कपूर परिवार ने पीएम मोदी को राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित फेस्टिवल पर निमंत्रण दिया था।

इस दौरान राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने पीएम मोदी से कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी", इतना कहते ही पीएम ने बीच में कहा, "कट", जिससे कमरे में माहौल खुशनुमा हो गया था।

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राज कपूर के योगदान का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि राज कपूर अपने समय से बहुत आगे थे, उन्होंने अपनी कहानियों के जरिए दुनिया भर के लोगों के बीच भारत को 'सॉफ्ट पावर' के रूप में स्थापित किया।

ये भी पढ़ेंः Sneha Reddy: कौन हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी? पति की रिहाई पर खूब रोईं, चलाती हैं करोड़ों का कारोबार

Updated 14:11 IST, December 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.