Published 14:27 IST, December 14th 2024
Atul Subhash: AI इंजीनियर की आत्महत्या मामले में पत्नी निकिता ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की
‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चार लोगों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।
‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चार लोगों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ता के वकील ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि निकिता के अलावा अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग और सुशील सिंघानिया ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। एआई इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नौ दिसंबर को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में निकिता, उनकी मां निशा और भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट के बाद ये स्टार खिलाड़ी लेगा संन्यास, पहले दिन मिला गार्ड ऑफ ऑनर, बनाया स्पेशल रिकॉर्ड
Updated 14:27 IST, December 14th 2024