Published 11:21 IST, October 8th 2024
Delhi Metro: ‘रेड लाइन’ की सेवाओं में देरी, तकनीकी समस्याएं हैं वजह
दिल्ली मेट्रो की ‘रेड लाइन’ पर तकनीकी समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण वेलकम और सीलमपुर स्टेशनों के बीच सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
- भारत
- 1 min read
दिल्ली मेट्रो की ‘रेड लाइन’ पर मंगलवार को तकनीकी समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण वेलकम और सीलमपुर स्टेशनों के बीच सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। ‘रेड लाइन’ दिल्ली के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जोड़ती है।
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा…
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वेलकम से सीलमपुर तक सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य।’’ अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण देरी हुई। इससे पहले सोमवार को कुछ ‘असमाजिक तत्वों’ ने हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच सिग्नलिंग केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे ‘येलो लाइन’ पर सेवाएं प्रभावित हुईं थीं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:21 IST, October 8th 2024