Download the all-new Republic app:

Published 13:16 IST, September 26th 2024

BREAKING: AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर FIR, दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी को मारा था तमाचा

आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ दिल्‍ली के मॉडल टाउन थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
×

Share


AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी | Image: ANI

AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi: आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ दिल्‍ली के मॉडल टाउन थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। त्रिपाठी मॉडल टाउन से ही विधायक हैं और जिसने उनपर आरोप लगाया है वो दिल्‍ली जल बोर्ड में बेलदार है और उन्‍हीं के विधानसभा क्षेत्र में एक पंप पर ऑपरेटर का काम करता है।

आरोप है कि पंप चलाने में कोताही बरतने की बात कहते हुए उन्होंने समर्थकों के साथ मारपीट की है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल बोर्ड के कर्मचारी का नाम सतपाल सिंह (59) है।

विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

सतपाल सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा, 'मैंने उनसे कहा कि पंप चालू है, लेकिन सीवेज निकल गया है या नहीं, यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है। यह सुनते ही त्रिपाठी ने मुझे थप्पड़ मारा और फिर जूते से मारा, जिससे मैं गिर गया। उनके साथ आए लोगों ने भी मुझे पीटना शुरू कर दिया।'

सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। सिंह ने कहा कि पुलिस को घंटों बाद तब सूचित किया गया जब उसका साथी उसकी जगह शिफ्ट करने के लिए स्टेशन आया। इसके बाद सिंह को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया।
 

Updated 14:47 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.