Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:07 IST, December 15th 2024

अरविंद केजरीवाल करेंगे 'द दिल्ली मॉडल' बुक लॉन्च, चुनाव से पहले देंगे अहम संदेश

अरविंद केजरीवाल शाम 'द दिल्ली मॉडल' पुस्तक रिलीज करेंगे। बुक में दिल्ली में लागू मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और महिला बस सेवा जैसे जनहितकारी कदमों का जिक्र है।

Reported by: Nidhi Mudgill
अरविंद केजरीवाल | Image: X@Jasmine441

The Delhi Model Book: अरविंद केजरीवाल आज शाम 'द दिल्ली मॉडल' पुस्तक रिलीज करेंगे। इस मौके पर उनके साथ आतिशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और 'द दिल्ली मॉडल' के लेखक और आप नेता जैस्मीन शाह मौजूद रहेंगे। पुस्तक में दिल्ली में लागू मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा सुधार और महिला बस सेवा जैसे जनहितकारी कदमों का जिक्र है। यह लॉन्च आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आप सरकार के कामों को सामने रखने की एक अहम कोशिश मानी जा रही है। कार्यक्रम में इन योजनाओं की सफलता पर चर्चा होगी और इसे अन्य राज्यों में लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा। ‘द दिल्ली मॉडल’ दिल्ली सरकार की नीतियों का एक दस्तावेज है, जो चुनावी तैयारियों का ही एक हिस्सा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘महिला सम्मान निधि योजना’ (Mahila Samman Nidhi Yojana) के तहत 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया है। यह योजना 13 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन के लिए खुल जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ दिल्ली की लगभग 38 लाख महिलाओं को मिलेगा।

महिला सशक्तिकरण की पहल

अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया गया। राजधानी की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के खातों में हर महीने यह राशि आयेगी। इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा।' इस मौके पर  केजरीवाल ने कहा- 'महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं, बच्चों को बड़ा बनाती हैं। इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं। हिंदू धर्म में कहते हैं, नारी को जहां पूजते हैं, देवता वहीं बसते हैं। इस योजना के साथ मैं समझता हूं कि दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि दिल्ली सरकार की खूब बरकत होगी।'

केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना 

अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल पैसे कहां से लाएगा। मैं जादूगर हूं, मुझे पता है कि पैसे कहां से जुटाने हैं और कहां खर्च करने हैं। चिंता मत करो, वादा पूरा होगा।'

दिल्ली में योजना का लाभ किन्हें मिलेगा ?

  • 18 से 60 साल की महिलाएं जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड है।
  • टैक्सेबल आय नहीं रखने वाली महिलाएं।
  • स्कूल-कॉलेज की छात्राएं (18+), घरेलू महिलाएं और असंगठित क्षेत्र की कामगार महिलाएं।

किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ?

  • टैक्स पेयर महिलाएं।
  • सरकार से किसी भी प्रकार की पेंशन ले रही हैं तो आप इस योजना की पात्र नहीं होंगी।
  • सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें :  BREAKING: अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार, प्रयागराज से मां; गुरुग्राम से निकिता को पकड़ा

Updated 11:32 IST, December 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.