Published 14:08 IST, October 6th 2024
BREAKING: ...चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा, जनता की अदालत में केजरीवाल ने क्यों कर दिया ये ऐलान
छत्रसाल स्टेडियम में 'जनता की अदालत' को संबोधित करते AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज, 6 अक्टूबर को जनता की अदालत लगाए हैं। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ये अदालत लगी है। यह उनकी दूसरी 'जनता की अदालत' है। दिल्ली की नई सीएम आतिशी, समेत AAP के तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। जनता की अदालत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने जहां BJP पर जमकर हमला किया। वहीं, इस दौरान उन्होंने दिल्ली की चुनाव में पीएम मोदी के लिए प्रचार करने की बात भी कह डाली।
छत्रसाल स्टेडियम में 'जनता की अदालत' को संबोधित करते AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी 22 राज्यों में सरकारें हैं आप इनसे पूछना कि वे एक राज्य बता दें, जहां उन्होंने बिजली फ्री की हो। गुजरात में इनके 30 साल से सरकार है उन्होंने एक भी स्कूल ठीक नहीं कराया। 22 राज्यों में इनकी सरकारें हैं, एक काम ये बता दें जो इन्होंने अच्छा काम किया हो।
मैं दिल्ली की चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा-केजरीवाल
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, अगली साल 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इन एक साल में 22 राज्यों में कोई ऐसा काम करके दिखा दीजिए जो दिल्ली में हुए हैं।10 साल में इन्होंने कुछ नहीं करा। जब आप रिटायर होंगे तो सब ये तो सोचेंगे कि आपने 10 साल तो कुछ नहीं किया लेकिन 11वें साल में तो कुछ किया। आज मैं पीएम मोदी को कहता हूं कि फरवरी में दिल्ली के चुनाव हैं फरवरी के पहले इन 22 राज्यों में बिजली फ्री कर दीजिए मैं दिल्ली की चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा।
अब डबल इंजन फेल हो गया है-केजरीवाल
'जनता की अदालत' को संबोधित करते AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब डबल इंजन फेल हो गया है एक इंजन जून में ही खराब हो गया था। जबकि इनकी 240 सीट आई थी। अब दूसरा इंजन एक-एक करके जा रहा है। अभी हरियाणा से जा रही है फिर जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र से जाएगी है। लोगों को समझ आ गया है कि डबल इंजन मतलब-महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इसलिए पूरे देश से इनकी सरकारें जा रही हैं।10 साल तक इनकी हरियाणा में डबल इंजन की सरकार रही। तो ऐसा क्या किया इन्होंने कि हरियाणा में इन्हें आज कोई अपने गांव में नहीं घुसने दे रहा है। यूपी में 7 साल से इनकी डबल इंजन की सरकार हैं, कुछ तो आपने गड़बड़ की होगी जो लोकसभा चुनाव में यूपी में आपकी आधी सीट रह गई।
Updated 15:59 IST, October 6th 2024