Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:10 IST, November 3rd 2024

बाहरी दिल्ली के अलीपुर में फैक्टरी में लगी भीषण आग, CM आतिशी ने घटना को बताया चिंताजनक

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग के 34 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है।

Delhi CM Atishi | Image: facebook

Delhi: बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शनिवार शाम एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग के 34 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अलीपुर के फिरनी इलाके में स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना शाम करीब चार बजे मिली।

CM आतिशी ने घटना को बताया चिंताजनक 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि यह घटना चिंताजनक है और वह व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रही हैं।

हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही- CM आतिशी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संबंधित जिलाधिकारी के संपर्क में हैं और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि गोदाम का इस्तेमाल कागज और रसायनों के भंडारण के लिए किया जाता था, लेकिन पुख्ता जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘माटी-बेटी और रोटी' को बचाने का संकल्प, झारखंड के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में और क्या-क्या खास?
 

Updated 14:10 IST, November 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.