Download the all-new Republic app:

Published 10:07 IST, October 12th 2024

दिल्ली में दो किशोरों की शरारत के कारण पटाखे से झुलसा बच्चा

पूर्वी दिल्ली के एक इलाके में दो किशोरों ने आठ वर्षीय एक बच्चे की जेब में कथित तौर पर पटाखे रख दिए जिससे वह झुलस गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Firecrackers explode stored illegally at cowshed in Sivakasi | Image: Representative Image

पूर्वी दिल्ली के एक इलाके में दो किशोरों ने आठ वर्षीय एक बच्चे की जेब में कथित तौर पर पटाखे रख दिए जिससे वह झुलस गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को मयूर विहार फेज-एक के चिल्ला गांव की है।

एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह टॉफी खरीदने के लिए बाजार जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने उसकी जेब में कुछ पटाखे डाल दिए जो फट गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चा अपना बयान बदल रहा है, लेकिन हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और हमने जांच शुरू कर दी है।’’

बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बच्चे ने घटना की जानकारी देते हुए जिस स्थान का जिक्र किया है वहां के फुटेज से पता चलता है कि वह अकेला ही था। जांच अभी जारी है।’’

Updated 10:07 IST, October 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.