Published 15:27 IST, October 21st 2024
Delhi Blast: ब्लास्ट साजिश में केमिकल का जानकार हो सकता है मास्टमाइंड! बरामद पाउडर से मिला अहम सुराग
दिल्ली धमाके को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। घटनास्थल से कुछ केमिकल पाउडर बरामद किए हैं जिसकी मदद से धमाका का अंदेशा है।
Delhi Blast Case: दिवाली से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश रची गई थी। रोहिणी के प्रशांत बिहार इलाके में 20 अक्टूबर को बड़ा धमाका हुआ था।यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ था। अब इस धमाके को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार के ब्लास्ट के लिए केमिकल पाउडर का इस्तेमाल किया गया था। तीन केमकिल पाउडर की मदद से जोरदार धमाका किया गया था।
राेहिणी में जिस जगह धमाका हुआ था वहां से कैमिकल पाउडर बरामद किए गए हैं। जो पावडर मौके से बरामद हुआ है,अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल ब्लास्ट में किया गया होगा। बरामद पावडर में Hydrogen peroxide, Borate और नाइट्रेट है । ये तीनों केमिकल मिक्स थे। इसका इस्तेमाल आमतौर पर माइनिंग में होता है।
घटनास्थल से बरामद हुआ कैमिकल पाउडर
सोमवार को जांच अधिकारी उस जगह पर पहुंचे जहां धमाका हुआ था। रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट स्थल से जांच के दौरान सफेद कैमिकल पाउडर बरामद किए गए। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि जिसने भी ब्लास्ट का मैटीरियल इकठ्ठा किया उसे ये तमाम केमिकल का अच्छा खासा नॉलेज रहा होगा। ये केमिकल आसानी से हासिल भी किया जा सकता है क्योंकि इंडस्ट्रीज वर्क्स में भी इसका काम अमुमन किया जाता है।
गृह मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
बता दें कि रविवार को रोहिणी के निवासियों की नींद एक जोरदार विस्फोट से खुली थी, जिसका कंपन सैकड़ों मीटर दूर स्थित घरों में महसूस किया गया। विस्फोट के तुरंत बाद, फायर ब्रिगेड, पुलिस, बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ एनआईए और एनएसजी की एक टीम विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। एक फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की और नमूने एकत्र किए। इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने विस्फोट की घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
बम धमाका में खालिस्तानी कनेक्शन का भी संदेह
अधिकारियों को विस्फोट के साथ खालिस्तानी लिंक का संदेह है, क्योंकि एक ऑनलाइन पोस्ट ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है, जिसने राष्ट्रीय राजधानी में सनसनी फैला दी है। साथ ही ब्लास्ट के बाद देर रात पाकिस्तान से चलने वाली टेलीग्राम चैनलों पर बम धमाकों के पीछे खालिस्तानी आतंकियों के हाथ होने का दावा किया गया। दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर टेलीग्राम ऐप अधिकारियों को पत्र लिखकर 'जस्टिस लीग इंडिया' चैनल के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है, जिसने हाल ही में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। पुलिस और जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बम में टाइमर था या रिमोट के जरिए इसे नियंत्रित किया जा रहा था। दिल्ली पुलिस संदिग्धों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली बम धमाका मामले में खालिस्तानी कनेक्शन आया सामने, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पोस्ट से खुलासा
Updated 15:51 IST, October 21st 2024