Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:06 IST, September 27th 2024

दिल्ली CM आतिशी पहले मुस्कुराईं फिर क्यों कहा-खुशी की बात है? बड़े दिनों बाद राम-लक्ष्मण एक साथ बैठे

आतिशी ने बतौर मुख्यमंत्री पहली बार दिल्ली विधानसभा में भाषण दिया है। शुक्रवार को सदन में आतिशी ने अपनी स्पीच की शुरुआत केजरीवाल और सिसोदिया के नाम के साथ की।

Reported by: DINESH BEDI
आतिशी ने केजरीवाल-सिसोदिया को कहा राम-लक्ष्मण | Image: X

Delhi CM: दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) में आतिशी का कद बहुत बढ़ गया है। अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में जेल से बाहर CM पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री चुना, जिससे पता चलता है कि वो आतिशी पर कितना भरोसा करते हैं। 

मुख्यमंत्री (CM) पद संभालने के बाद से ही आतिशी ने धड़ाधड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। वो पार्टी के नंबर-1 और नंबर-2 माने जाने वाले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ जमीन पर उतरकर काम कर रही हैं। उधर दिल्ली विधानसभा का सत्र भी शुरू हो गया है। आतिशी (Atishi) के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र है। दिल्ली की मुख्यमंत्री (Delhi CM) बनने के बाद आतिशी बुधवार, 26 सितंबर को बतौर CM पहली बार विधानसभा में पहुंचीं। 

CM आतिशी का राम-लक्ष्मण वाला बयान

मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhan Sabha ) में दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को भाषण दिया। आतिशी (Atishi) ने अपनी स्पीच की शुरुआत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का जिक्र करते हुए की। उन्होंने केजरीवाल (Kejriwal) और सिसोदिया (Sisodia) को राम-लक्ष्मण कहा। दोनों एक साथ इस सदन में बैठे हुए हैं, जिसकी पार्टी के विधायकों को बहुत खुशी है। 

BJP पर जमकर बरसीं CM आतिशी? 

CM आतिशी ने कहा- 

आज आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए बहुत खुशी का दिन है, क्योंकि डेढ़ साल बाद हमारी पार्टी के ‘राम और लक्ष्मण’, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज दिल्ली विधानसभा में हैं, लेकिन दुख की बात ये भी है कि अरविंद केजरीवाल CM की कुर्सी पर नहीं बैठ रहे हैं और ये सब बीजेपी की साजिश की वजह से। वो नेता, जिन्हें दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत से जिताकर भेजा, बीजेपी की साजिशों की वजह, बीजेपी ने उन पर जो कीचड़ उछाला, बीजेपी ने झूठे केसों में फंसाया, बीजेपी ने 6 महीने उन्हें जेल में रखा, जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा।

एजेंसियों के दुरुपयोग पर निकाला गुस्सा

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने बीजेपी ( BJP ) पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और बीजेपी (BJP) को जमकर खरी-खोटी सुनाई। आतिशी (Atishi) ने कहा- 

पिछले 2 साल से आम आदमी पार्टी को, अरविंद केजरीवाल जी को परेशान करने में बीजेपी और उनकी एजेंसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारी पार्टी का कोई ऐसा विधायक, नेता और मंत्री नहीं होगा, जिसके खिलाफ इनकी ED ने, इनकम टैक्स विभाग ने, CBI ने और ACB ने केस नहीं किए होंगे। हमारे सब नेताओं के घर और ऑफिस पर रेड हो गई। मनीष सिसोदिया जी के तो लॉकर पर रेड हो गई और मिला क्या। झुनझुना। 

वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी सदन में बीजेपी ( BJP ) और मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरा। केजरीवाल (Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार (Modi Govt) जानबूझकर उनके पीछे पड़ी हुई है। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) लंबे समय बाद एक साथ विधानसभा में दिखाई दिए हैं। दोनों पर कथित शराब घोटाले को लेकर केस दर्ज हैं और दोनों जमानत पर बाहर हैं। 

ये भी पढ़ें- Bihar की यूट्यूबर ने मचाई सनसनी, कहा- भोजपुरी स्टार पवन सिंह मेरी हत्या करना चाहते हैं, FIR दर्ज

अपडेटेड 21:36 IST, September 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: