Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:27 IST, May 14th 2024

दिल्ली से बड़ी खबर, इनकम टैक्स ऑफिस में भीषण आग के बाद 1 शख्स की मौत

Delhi Income Tax Office: दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
massive fire in Income Tax office | Image: Republic

Delhi Income Tax Office: दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 7 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक, दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर सीआर बिल्डिंग, ITO में तीसरी मंजिल पर आग लगने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। अग्निशमन विभाग और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया और 7 लोगों को वहां से बचाया गया। एक 46 वर्षीय पुरुष बेहोश पाया गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं।

10 दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे

ITO में आग लगने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। कुछ कर्मचारियों को खिड़की की तरफ से दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला। इससे पहले जानकारी मिली थी कि इस घटना में 1 घायल हो गया है, जिसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। 7 लोगों को दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिसमें 5 आदमी और 2 महिलाएं हैं। आग तीसरी मंजिल के एक कमरे में लगी थी। दमकल की गाड़ियां अभी भी मौके पर है।

फैक्टरी में आग लगने से सात लोग घायल

इससे पहले दिल्ली के बवाना इलाके में रविवार को एक रसायन फैक्टरी में विस्फोट होने और भीषण आग लगने से कम से कम सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-एक स्थित एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना अपराह्न तीन बजकर चार मिनट पर मिली। आग बुझाने के लिए 20 दमकल गाड़ियों को भेजा गया।’’

(PTI/ANI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः 'स्वाति मालीवाल को CM हाउस में पीटा गया, संजय सिंह ने मान लिया', कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को भी घेरा

Updated 19:26 IST, May 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.