Ritesh Kumar

HMPV कोरोना इतना खतरनाक? क्या है लक्षण और इस वायरस से कैसे सुरक्षित रहें? 5 जरूरी बातें

कोरोना के बाद एक और चीनी वायरस दुनियाभर के लिए परेशानी का सबब बन गया है। चीन में तेजी से फैलने के बाद HMPV भारत में भी पांव फैला रहा है।

Source: Pinterest

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के अब तक 8 मामले भारत में सामने आ चुके हैं। HMPV वायरस को लेकर देशभर में डर का माहौल तो है
 

Source: Republic

लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि ये वायरस कोरोना इतना खतरनाक बिल्कुल भी नहीं है। एक्स्पर्ट्स ने भी बताया कि इसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं है।

Source: AP

HMPV के बारे में एक और बड़ी जानकारी मिली है। डॉक्टरों ने बताया कि ये कोई नया वायरस नहीं है। पिछले कुछ सालों में दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आए हैं।

Source: Republic

HMPV के लक्षण- खांसी और बहती हुई नाक, बुखार, गले में खराश, गले में जलन और कुछ मामलों में सांस लेने में दिक्कत। 
 

Source: representative

HMPV सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है जिसमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग शामिल हैं। 
 

Source: Pexels

HMPV से कैसे सुरक्षित रहें- हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। श्वसन संबंधी बीमारी के लक्षण वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। 
 

Source: Pexels

घर में साफ-सफाई रखें और फ्लू के मौसम के दौरान मास्क पहनें।
 

Source: Unsplash

Next Story