Download the all-new Republic app:

Published 11:14 IST, August 26th 2024

UP: सुलतानपुर में खेत में पड़ा मिला लापता व्यापारी का शव, गला रेतकर हत्या की आशंका

खेत में खून नहीं मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक की हत्या अन्य किसी स्थान पर कर उसे खेत में लाकर फेंक दिया गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


व्यापारी का मिला शव | Image: Pixabay

Uttar Pradesh News: सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यापारी का शव खेत से बरामद किया गया जिसकी गला रेतकर हत्‍या की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अखंडनगर के रामपुर जरिया निवासी कृष्ण कुमार सिंह (50) बहाउद्दीनपुर बाजार में एक दुकान चलाते थे।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को रात्रि लगभग साढ़े दस बजे किसी व्यक्ति के फोन आने पर वह दुकान पर चले गए, लेकिन रविवार की सुबह तक जब वह घर नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद था तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम लगभग सात बजे गांव के पास चरी के खेत में ग्रामीणों ने एक शव देखा। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कृष्ण कुमार सिंह के रूप में की। मृतक के गले के पास धारदार हथियार के निशान मिले।

खेत में खून नहीं मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक की हत्या अन्य किसी स्थान पर कर उसे खेत में लाकर फेंक दिया गया।

ग्रामीणों की सूचना पर कादीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय गौतम, थानाध्यक्ष नारद मुनि और कादीपुर व दोस्तपुर थानों के पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ गौतम ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है और शुरूआती जांच में रंजिश सामने आ रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ये क्या हो रहा? लव बाइट्स कैफे में लड़के ने चलाई गोली; बर्थडे पार्टी में हुई थी कहासुनी

Updated 11:14 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.