Published 16:58 IST, September 13th 2024
नादिर शाह हत्याकांड में ट्विस्ट, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हाशिम बाबा गैंग के शूटरों से जुड़े तार!
सूत्रों के मुताबिक इस बात की शंका जताई जा रही है कि गैंगस्टर हाशिम बाबा के शूटरों ने उनके ही इशारों पर इस वारदात को अंजाम दिया है।
Nadir Shah Murder Case: नादिर शाह हत्याकांड (Nadir Shah Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे हाशिम बाबा गैंग (Hashim Baba Gang) का नाम सामने आ रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के सूत्रों (Sources) ने बताया कि नादिर हत्याकांड मामले मंडोली जेल (Mandoli Jail) में बन्द कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक इस बात की शंका जताई जा रही है कि गैंगस्टर हाशिम बाबा के शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है और हाशिम बाबा के इशारे पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हाशिम बाबा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का करीबी माना जाता है।
नादिर शाह हत्याकांड में पुलिस ने अब तक कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें दो शख्स मौके पर नादिर शाह पर की जा रही फायरिंग के समय मौजूद थे। हालांकि अभी भी पुलिस के हाथ मुख्य शूटर्स नहीं लगे हैं वो फरार हो गए हैं। इसके पहले दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में गुरुवार (12 सितंबर) को देर रात जिम से बाहर निकलते समय एक जिम संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई है।
नादिर शाह को हमले में लगी थीं 5 गोलियां
इस हमले में नादिर शाह को 4 से 5 गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नादिर शाह हत्याकांड के बाद सबसे पहले तो गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड जिम्मेदारी ली है। नादिर शाह का बैक ग्राउंड आपराधिक रहा है और दिल्ली पुलिस इस हत्याकांड को गैंगवार से जोड़कर देख रही है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि हमलावर दोपहिया वाहन पर आए थे और वे शाह पर गोलियां बरसाने के बाद वहां से फरार हो गए।
किसने ली नादिर शाह की हत्या की जिम्मेदारी?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरुवार को अचानक हुए हमले में जान गंवाने वाले माफिया नादिर शाह पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वो रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा हुआ बताया जाता है। मौजूदा समय रोहित जेल में बंद है। तो फिर यह नादिर शाह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले लोग कौन थे? आपको बता दें कि फिलहाल नादिर शाह पर किसने फायरिंग करवाई है ये बात अभी तक साफ नहीं है। हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि रोहित चौधरी गैंग लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का विरोधी गैंग है और इस बात का दावा किया जा रहा है कि बिश्नोई के करीबी के करीबी रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ ने नादिर की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
रोहित गोदरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- दुश्मनों से जल्द होगी मुलाकात
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक कथित पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो ग्रेटर कैलाश शूटआउट की जिम्मेदारी ले रहा है। इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि नादिर की हत्या उन्होंने करवाई है। बताया गया कि तिहाड़ जेल में बंद हमारे भाई समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि वो हमारे दुश्मनों ने मिलकर हमारे सारे काम धंधों में अड़चन डाल रहे हैं। इसलिए यह हत्या करवाई गई। गोदारा ने कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर 1 नवंबर को हुई गोलीबारी की भी जिम्मेदारी ली थी।
Updated 17:15 IST, September 13th 2024