Download the all-new Republic app:

Published 23:18 IST, September 14th 2024

दिल्ली के गीता कॉलोनी में शराबी पति बना हैवान, चाकू से रेत दिया बीवी का गला; अब गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाने के अंतर्गत ब्लॉक 13 में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा किया और पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


दिल्ली के गीता कॉलोनी में शराबी पति बना हैवान, चाकू से रेत दिया बीवी का गला | Image: Republic

Delhi Crime News: कहते हैं शराब का नशा इंसान को हैवान बना देता है। ऐसा ही मामला हमने दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके में देखा, जहां शराब के नशे में धुत्त एक पति ने अपनी ही पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। आरोपी पति ने गीता कॉलोनी के थाने में पुलिस की पूछताछ में बताया कि मैंने अपनी पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है।

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाने के अंतर्गत ब्लॉक 13 में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा किया। आरोपी पति ने बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया और सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी का गला काट दिया। इस दौरान उनके बच्चे लगातार अपने पिता को लगातार दरवाजा खोलने के लिए बाहर से दरवाजा पीटते रहे लेकिन आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला और पत्नी का गला काटने के बाद लगभग 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा। दरवाजा खोलने के बाद जब पत्नी को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


16 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

नेपाल से आया ये दंपति पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में रहता था। दोनों ने अब से 16 सास पहले 2008 में शादी की थी और दोनों के बीच काफी दिनों से झगड़ा होता रहता था। वारदात वाले दिन भी पति-पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ था। दोनों बच्चे झगड़े की वजह से सहम कर दूसरे कमरे थे और आरोपी पति ने दूसरा कमरा अंदर से बंद कर लिया था। वारदात को अंजाम देते समय बच्चों ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन आरोपी पति ने दरवाजा नहीं खोला।


आए दिन मियां-बीवी में होता था झगड़ा

वारदात से पहले भी दोनों मियां-बीवी में झगड़ा होता था। नेपाल से आए दोनों पति-पत्नी पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहते थे। शुक्रवार (13 सितंबर) को झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की शराब के नशे में हत्या कर दी। आरोपी पति ने सब्जी काटने वाला चाकू लेकर अपनी पत्नी की गर्दन रेत दी और वारदात को अंजाम देने के बाद वो काफी देर तक वहीं बैठा रहा। आरोपी पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ेंः Delhi: ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला
 

Updated 23:19 IST, September 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.