Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:49 IST, September 2nd 2024

महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले NCP के पूर्व कॉरपोरेटर की हत्या से हड़कंप, पहले मारी गोली फिर काट डाला

महाराष्‍ट्र में विधासभा चुनाव से पहले पुणे में सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है।

Reported by: Ankur Shrivastava
maharashtra Ajit Pawar led NCP Ex Corporator Vanraj Andekar Shot Dead In Pune | Image: Pixabay/Facebook

महाराष्‍ट्र में विधासभा चुनाव से पहले पुणे में सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है। अजीत पवार की नेश‍नलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व कॉर्पोरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व कॉर्पोरेटर का नाम वनराज आंदकर है। 

वनराज पर लंबे ब्लेड वाले धारदार हथियार (दरांती) से भी हमला किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तोबड़तोड़ की फायरिंग फिर काट डाला

पूर्व NCP पार्षद वनराज अंडेकर की मौत पर पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने कहा, "आज रात करीब 9:30 बजे वनराज अंडेकर (अजीत पवार के NCP गुट के पूर्व पार्षद) अपने चचेरे भाई के साथ इमानदार चौक पर खड़े थे। कुछ लोग आए और उन पर हमला कर दिया। शुरुआती जांच में पांच राउंड फायरिंग का पता चला है।

फायरिंग से पहले उन पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया था। क्राइम ब्रांच और अन्य जोन की टीमें आरोपियों को खोजने और उन्हें गिरफ्तार करने में लगी हुई हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी कौन हैं? उन्होंने वनराज आंडेकर पर हमला क्यों किया? कुछ ज्ञात लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनके नाम इसमें सामने आए हैं। उनकी मौत धारदार हथियार से हुई है।"

आपसी रंजिश हो सकती है हत्या के पीछे की वजह

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वनराज के बहनोईयों की इलाके में दुकान थी। दो दिन पहले पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने उनकी दुकान के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को लेकर नाराज थे। उन्हें संदेह था कि वनराज ने ही यह कार्रवाई करवाई है।

पुलिस ने कहा कि वनराज की दो बहनों की शादी एक ही परिवार के दो भाइयों से हुई थी। फिलहाल पुलिस अभी तक हमलावरों का पता नहीं लगा पाई है और उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है क्योंकि वे फरार हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद की है, जिसमें हमलावर चार दोपहिया वाहनों पर मौके पर पहुंचते और हमला करते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- तेज बुखार में स्ट्रेचर पर था मरीज, ड्रिप चढ़ाती नर्स के शरीर को किया टच; बंगाल फिर शर्मसार


 

अपडेटेड 09:07 IST, September 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: