Download the all-new Republic app:

Published 14:40 IST, October 14th 2024

EXCLUSIVE/ लॉ की पढ़ाई, सलमान को धमकी; बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा मुंबई का डॉन बनना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?

अपने गांव से साल 2010 में 12वीं पास करने के बाद साल 2011 में लॉरेंस ने चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में एडमिशन ले लिया और वहां की स्टूडेंट यूनियन की राजनीति करने लगा।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


लॉ की पढ़ाई, सलमान को धमकी; बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा मुंबई का डॉन बनना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई? | Image: ANI/File

जतिन शर्मा

Who is Lawrence Bishnoi: मुंबई में शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई पिछले 7-8 सालों से जरायम की दुनिया का उभरता हुआ बड़ा नाम बन चुका है। अब तो हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है ये लॉरेंस बिश्नोई? तो चलिए आज हम आपको अंडरवर्ल्ड की दुनिया के नए उभरते डॉन के बारे में बताएंगे जो चैलेंजिंग के साथ अपनी वारदातों को अंजाम देता है। लॉरेंस का जन्म पंजाब के फिरोजपुर जिले के धत्तरांवाली गांव में साल 1993 में हुआ था। लॉरेंस के पिता एक हेड कॉन्स्टेबल थे। वो अपने बच्चे को पढ़ा-लिखाकर आईपीएस बनाना चाहते थे।

लॉरेंस की मां ममता बिश्नोई के पढ़ी-लिखी गृहणी हैं वो अपने बेटे को अच्छे रास्ते पर लाने की हर कोशिश कर चुकी हैं और उन्होंने उसे काफी समझाया कि इस रास्ते का अंत अच्छा नहीं होता है लेकिन अपनी सनक का पक्का लॉरेंस बिश्नोई किसी की नहीं सुनता है। वो जुर्म की दुनिया का रास्ता पकड़ता है। लॉरेंस का असली नाम सतविंदर सिंह है। लॉरेंस ने पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की पढ़ाई अपने गांव से रहकर ही की थी। लॉरेंस के पिता साल 1992 में हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल की नौकरी शुरू की थी लेकिन 5 साल बाद ही वो वीआरएस लेकर अपने गांव चले गए और खेती-बाड़ी शुरू कर दी थी।


लॉ करने चंडीगढ़ पहुंचा लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब के अबोहर से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की और इसके आगे की पढ़ाई करने के लिए साल 2010 में वो चंडीगढ़ चला गया। साल 2011 में लॉरेंस ने चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में एडमिशन ले लिया और वहां की स्टूडेंट यूनियन की राजनीति करने लगा। लॉरेंस का यहां मन नहीं लगा और वो लॉ करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया। लॉरेंस ने यहां पर स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बन गया। लॉ की पढ़ाई के दौरान बिश्नोई का कद बढ़ना शुरू हुआ।

 

साल 2018 में दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी

सलमान खान को सबसे पहले साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी दी थी। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई को वासुदेव ईरानी के मर्डर केस में जोधपुर कोर्ट लाया गया था जहां पर उसी दिन सलमान खान की भी काले हिरण के शिकार के मामले में पेशी थी। यहीं पर लॉरेंस बिश्नोई ने कैमरे के सामने आकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस बिश्नोई ने राजस्थान, पंजाब में ज्यादातर गैंगस्टर से जेल में मिलकर अपना नाम बना लिया था उसकी नजर दिल्ली और मुम्बई में गैंग को बढ़ाने की थी।


दिल्ली और मुंबई की ओर किया रुख

लॉरेंस बिश्नोई ने अपना गैंग मुंबई और दिल्ली के कई गैंगस्टर से संपर्क किया ताकि पंजाब और राजस्थान की तरह दिल्ली मुम्बई में भी लॉरेंस का नाम हो सके।
साल 2018 में जब लॉरेंस ने मीडिया के कैमरे पर आकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी तब लॉरेंस को इस धमकी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके कुछ ही महीनों के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने अपने कॉलेज के खास दोस्त संपत नेहरा को सलमान खान को मारने के लिए मुंबई भेजा। संपत के पास जो पिस्टल थी वो काफी छोटी थी जो दूर से निशाना नहीं लगा सकती थी। इस बीच संपत ने कई बार सलमान खान के घर की रेकी की लेकिन वो चांस नहीं बन पाया जब वो सलमान खान की हत्या कर पाता।


ये प्लान भी हुआ फेल और पकड़ा गया संपत

संपत ने ये भी बताया कि सलमान खान के घर सिक्योरिटी काफी ज्यादा टाइट है जिसकी वजह से वो उसके नजदीक नहीं पहुंच पा रहा है। जब संपत ने पूरी बात लॉरेंस को बताई तो लॉरेंस ने उसे हथियार अरेंज करने को कहा। इसके बाद संपत ने अपने दोस्त दिनेश फौजी से एक स्प्रिंग राइफल मंगवाई। स्प्रिंग राइफल दूर से निशाना लगा सकती है। एक बार फिर से सलमान खान को मारने का प्लान बनाया गया पर सलमान पर हमला करने की तारीख फाइनल करने तक संपत ने ये स्प्रिंग राइफल दिनेश फौजी के पास ही रखवा दी, जिसके बाद पुलिस ने दिनेश फौजी को ट्रेस किया और बाद में संपत नेहरा भी पकड़ा गया और सलमान खान को मारने की पूरी साजिश का खुलासा हुआ। इस मामले में लॉरेंस, संपत सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ।

मुंबई का डॉन बनना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई मुंबई में सलमान खान को मारकर नया डॉन बनना चाहता था। जेल में अपने साथियों से उसने कई बार दाऊद का दौर खत्म और लॉरेंस  गैंग का युग मुंबई में शुरू करने की बात कही है। सलमान खान पर लगातार कोशिश के बाद लॉरेंस  के शूटर हमला नही कर सके, लिहाजा उसने सलमान खान के साथ गाने, मूवी प्रमोट करने वालो को टारगेट करना किया, सिंगर्स जैसे एपी ढिल्लों को धमकी दी विदेश कनाडा के बेंकुवर में उनके घर के बाहर गोल्डी बराड़ के जरिए फायरिंग करवाई।


बाबा सिद्दीकी को खत्म कर सलमान के मन में खौफ भर दिया

बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबियों में से एक है और मुंबई में बड़े राजनेता है इनको टारगेट करके लॉरेंस ने सलमान खान के मन में खौफ और दाऊद का दौर खत्म करना चाहता है। कई बार लॉरेंस दाऊद और उसके गैंग के लोगों को अपने गैंग के सदस्यों द्वारा सोशल साइट्स पर धमकी दे चुका है। इस बार भी शुभू लोनकर नाम के शख्स की फेसबुक पोस्ट पर दाऊद इब्राहिम और सलमान खान को लेकर बाबा सिद्दकी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है।

Updated 14:56 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.