पब्लिश्ड 16:54 IST, October 26th 2024
Lawrence Bishnoi कॉलेज के स्टूडेंट से कैसे बना 'डॉन नंबर वन'? क्राइम की दुनिया में कायम की दहशत!
लॉरेंस बिश्नोई जिसने कॉलेज की राजनीति से क्राइम की दुनिया में कदम रखा, वह अब खुद को को देश का 'डॉन नंबर 1' मानता है। जानें कैसे साधारण का लड़का गैंगस्टर बन गया।
- भारत
- 8 min read
जतिन शर्मा
Lawrence Bishnoi Story: कॉलेज जाने वाला साधारण सा स्टूडेंट आज भारत का सबसे बड़ा गैंगस्टर बन चुका है, जी हां लॉरेंस बिश्नोई, जिसने कॉलेज की राजनीति से क्राइम की दुनिया में कदम रखा, जो अब खुद को को 'डॉन नंबर 1' मानता है। पहली बार 2018 में सलमान खान को खुलेआम धमकी देने वाले लॉरेंस ने धीरे-धीरे दिल्ली, पंजाब और मुंबई जैसे बड़े शहरों में अपने गैंग को बढ़ाया। सिद्धू मूसे वाला की हत्या के पीछे लॉरेंस का हाथ सामने आने से इस बात पर मुहर लग गई कि अब यह गैंगस्टर बॉलीवुड पर भी अपनी धाक जमाने की कोशिश में है। जेल में रहते हुए भी लॉरेंस अपने गैंग को चलाने में काफी सक्रिय माना जाता है और आज उसके नाम से कई व्यापारी और कलाकार डर के साए में जी रहे हैं। लॉरेंस का उद्देश्य न सिर्फ दाऊद इब्राहिम के युग को खत्म करना है बल्कि खुद को क्राइम की दुनिया का 'नया बादशाह' भी बनाना है।
लॉरेंस ने 2018 में पहली बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। जोधपुर कोर्ट में काले हिरण मामले में सलमान की पेशी के दौरान, लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम धमकी दी कि वह सलमान को मार देगा। इसके बाद उसने अपने दोस्त संपत नेहरा को मुंबई भेजा। लॉरेंस के दोस्त संपत ने कई बार सलमान के घर की रेकी की और फायरिंग का प्लान भी बनाया, लेकिन सलमान खान की कड़ी सुरक्षा के कारण उसे हमला करने का मौका नहीं मिला।
म्यूजिक इंडस्ट्री में छाया लॉरेंस बिश्नोई का आतंक
लॉरेंस ने सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री तक ही अपने आपराधिक साम्राज्य को सीमित नहीं रखा, बल्कि पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों और बाकी सिंगर्स को भी धमकियां दी। विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के जरिए उसने सिद्धू मूसे वाला की हत्या भी करवाई। उसके द्वारा मूसे वाला की हत्या के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में दहशत और वसूली का सिलसिला शुरू हुआ। लॉरेंस के टारगेट पर सलमान खान के अलावा कई कलाकार और व्यापारियों के नाम भी शामिल हैं। सलमान के करीबियों में शामिल बाबा सिद्दीकी को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई, लॉरेंस ने इस हमले को दाऊद के खिलाफ अपनी शक्ति प्रदर्शित करने का एक साधन बताया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बढ़ती दहशत
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग दिल्ली और मुंबई में लगातार हत्याओं, वसूली और फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। दिल्ली में आए दिन कार शो रूम और होटलों पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। गैंग की धमकियों से व्यापारी और सिंगर्स खासे परेशान हैं। लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के नाम से ही व्यापारी दहशत में रहते हैं।
हनी सिंह को भी दी थी लॉरेंस ने धमकी
सिद्धू मूसे वाला के कत्ल के बाद लॉरेंस ने अपने नाम की दहशत धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू किया, जबरन उगाही और सुपारी किलिंग की शुरुआत के बाद लॉरेंस के टारगेट पर पंजाब के सिंगर और दिल्ली एनसीआर के बड़े व्यापारी थे, लेकिन तब किसी को पता नहीं था कि यह सिर्फ शुरुआत भर है। लॉरेंस की धमकी के बाद पंजाब के मशहूर सिंगर हनी सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने दिल्ली पुलिस मुख्यालय भी पहुंचे थे।
सैया की बंदूक गाने से चर्चा में आए पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने धमकी दी। सोनू ठकराल के मोबाइल पर आप देखिए किस तरीके के वीडियो बनाकर भेजे गए हैं पिस्टल रखी हुई है गोलियां रखी हुई है और बीच में मोबाइल पर कुछ मैसेज लिखा हुआ है इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में एक शख्स अपने हाथ में पिस्तौल से गोलियां निकालता हुआ नजर आ रहा है। किसी भी आम आदमी के लिए यह किसी भयानक सपने से कम नहीं होगा। सोनू ठकराल की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की है और सोनू को सुरक्षा भी मिली हुई है।
व्यापारियों को भी धमकाता है लॉरेंस गैग
लॉरेंस गैग अभी भी लगातार बढ़ता जा रहा है, दिल्ली में तो आये दिन कार शो रूम हो या होटल हो गोली चलने की बात आम हो गई है। दिल्ली के नारायण में कार शो रूम में करीब 20 राउंड गोली चली, महिपाल पुर में होटल पर पांच राउंड गोली चली इसके अलावा गोली के साथ धमकी आम है। गैंग और लॉरेन्स खुद कैसे धमकी देते है, वो कुछ क्लिप से ही साफ हो जाता है। व्यापारियों को कैसे धमकाया जाता है।
लॉरेंस गैंग के नाम पर ऐसे मांगते हैं फिरौती
लॉरेंस गैंग इन दिनों काफी सक्रीय है, जानते हैं कि कैसे गैंग के लोग व्यापारियों से फोन पर बात करते हैं। जिसमें गैंग का एक सदस्य फोन करता है और बोलता है कि, 'हां भाई क्या हाल है तेरे रोहित गोदारा बोल रहा हूं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से, भाई फिरौती के लिए फोन किया है जवाब दे दे, जवाब आ गया तो ठीक नहीं तो फिर तैयार रहना। यह धमकी भरा फोन एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रोहित गोदारा की तरफ से दी जा रही है।
इसके बाद रोहित गोदारा कहता है कि, 'हम तो परछाई हैं पीछा नहीं छोड़ते और हां अगर स्पेशल सेल में कोई डीएसपी दोस्त होगा जानकारी होगा तो उससे भी बात कर लेना, कोई गलतफहमी में मत रहना। इसी तरह कई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल होती है। इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई अवैध कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा को वीडियो कॉल कर 5 करोड़ रुपए धमका कर मांग रहा है।
इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई ने अवैध कॉल, सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा को कहा कि 'पहचान लिया मैं ही हूं', कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर सोनू ठकराल को पिस्तौल्स की वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेजी गई और बोला गया या तो उसकी बात मान ली जाए नहीं तो दो दिन में उसको मार दिया जाएगा।
देश के गैंगस्टर को इकट्ठा करता है बिश्नोई
दरअसल जेल में रहते रहते लॉरेंस बिश्नोई ने न सिर्फ हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर लिया बल्कि देश के गैंगस्टर को इकट्ठा करके अपना एक बड़ा ग्रुप बना लिया। जो साथ आ गया ठीक जो नहीं आया उसे अपनी हिट लिस्ट में शामिल कर लिया। सोनू ठकराल को ये वीडियो उसके मोबाइल पर भेजी गई और कहा गया कि आजकल वो उसके दोस्तों को परेशान कर रहा है। सोनू ठकराल की शिकायत पर 12 दिसंबर 2023 को फरीदाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी।
लॉरेंस की हिट लिस्ट ये नाम शामिल
- लॉरेंस की हिट लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। सलमान खान, सिद्धू मूसे वाला के मैनेजर शगुनप्रीत, गैंगस्टर कौशल चौधरी और बाकि दुश्मन गैंग के लीडर उसके निशाने पर हैं। इसके अलावा कई पंजाबी सिंगर्स को भी धमकियां दी गई हैं।
- हिट लिस्ट में मनदीप धालीवाल, विदेश में मोजूद बमबीहा गैंग का लीडर लक्की पटियाल का बेहद करीबी गैंगस्टर है, लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताया कि वो मनदीप को इसलिए मारना चाहता है क्योंकि इसने भी विक्की मुदुखेड़ा के कातिलों को शेल्टर देने में मदद की थी, इसने अपने गैंग का नाम ठग लाइफ भी रखा हुआ है।
- कौशल चौधरी, जो कि गैंगस्टर है, लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक कौशल चौधरी ने भी सिर्फ विक्की मुद्दुखेड़ा के कातिलों भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को हथियार मुहैया करवाये थे।
- अमित डागर भी एक गैंगस्टर है, लॉरेन्स ने बताया कि विक्की मुद्दुखेड़ा के कत्ल की पूरी साजिश अमित डागर और कौशल चौधरी ने तैयार की थी।
- सुखप्रीत सिंह बुद्धा, बमबिहा गैंग का दूसरा हेड है। लॉरेन्स के कबूलनामे के मुताबिक देवेंद्र बमबिहा की मौत के बाद उसका गैंग सुखप्रीत सिंह ऑपरेट कर रह है। मेरे करीबी अमित शरण की हत्या के पीछे सुखप्रीत सिंह का हाथ है।
- लकी पटियाला, जो बमबीहा का हेड है, लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक लक्की पटियाल मेरा दुश्मन गैंग है, लक्की के कहने पर ही मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बरार का कत्ल किया गया था, इसने ही विक्की मुद्दुखेड़ा के शूटर्स और रेकी करने वालो को छिपने में मदद की थी।
- रम्मी मसाना, जो गौण्डर गैंग का गुर्गा है, लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक, रम्मी मसाना से मुझे अपने मेरे कजिन अमनदीप की हत्या का बदला लेना है वो मेरे दुश्मन गौण्डर गैंग का शार्प शूटर है।
- गुरप्रीत शेखों, जो गौण्डर गैंग का सरगना है, लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक, गुरप्रीत मेरे दुश्मन गौंडर गैंग का सरगना है और इसी ने मेरे कजिन को मारने के लिए रम्मी मसाना को हथियार मुहैया कराए थे।
- लॉरेंस की लिस्ट में बाबा सिद्दीकी का नाम कभी भी नहीं था। हां बाबा सिद्दीकी की हत्या से कहीं ना कहीं लॉरेंस के शूटर महाकाल की बात सच साबित होती है जिसमें महाकाल ने पुलिस के सामने कबूला था कि किस तरीके से लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड पर अपनी धाक जमाना चाहता है। विदेश में बैठकर लॉरेंस और उसके गैंग के गुर्गे किस तरीके से धमकी देते हैं यह वीडियो देखकर आसानी से समझा जा सकता है।
बिश्नोई का भाई अनमोल भी देता है धमकी
लॉरेन बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक पंजाबी सिंगर सोनू ठकराल को वीडियो भेजा था, एक और पंजाबी सिंगर को लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल की तरफ से दी गई धमकी है। कॉल कर धमकी के अलावा मोबाइल पर भेजी गई पिस्टल की वीडियो भी भेजी थी। सिंगर की शिकायत पर दिसंबर 2023 में ही फरीदाबाद पुलिस ने कर लिया था, जसके बाद FIR दर्ज की गई।
जेल में बैठकर भी चलते हैं गैंग
लॉरेंस जेल में रहते हुए अपने गैंग को संचालित कर रहा है। 4 राज्यों में उसके खिलाफ कुल 79 मामले दर्ज हैं। कई मामलों में उसे बरी किया गया है, तो कुछ में उसे जमानत मिली है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद लॉरेंस और उसके गुर्गे अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई का यह अपराधी सफर कानून की पढ़ाई से शुरू होकर देश के डॉन बनने तक पहुंच चुका है। उसका उद्देश्य म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाना और दाऊद इब्राहिम का युग खत्म करना है।
अपडेटेड 17:34 IST, October 26th 2024