Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:52 IST, August 26th 2024

Kolkata Doctor Rape Case: संदीप घोष का 3 घंटे तक चला पॉलीग्राफ टेस्ट, वॉयस एनालिसिस में मिलेगा क्लू?

घोष के साथ दो अन्य ट्रेनी डॉक्टरों का भी इसी दौरान 3 घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया।

Reported by: Ravindra Singh
संदीप घोष का 3 घंटे तक चला पॉलीग्राफ टेस्ट | Image: Facebook

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का आज दूसरी बार पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। दूसरे सेशन का ये पॉलीग्राफ टेस्ट तीन घंटे तक चला। घोष के साथ दो अन्य ट्रेनी डॉक्टरों का भी इसी दौरान पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। आरजी कर अस्पताल में वित्तीय लेन देन को लेकर कई गड़बड़ियां सामने आईं जिसके बाद सीबीआई ने रविवार को आरजीकर अस्पताल में रेड डाली। इस रेड में अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कई अहम सबूत मिले हैं जो आगे जांच में एजेंसी की मदद करेंगे।

पॉलीग्राफिक टेस्ट में लेयर्ड वॉयस एनालिसिस टेस्ट भी होता है। पॉलीग्राफिक टेस्ट कई लेयर में  पूरा होता है जिसको लेकर आरोपी से कई बार पूछताछ की जाती है। संदीप घोष को इस दूसरे सेशन के लिए रविवार को भी बुलाया गया लेकिन सीबीआई की दूसरी एन्टी करप्शन यूनिट की संदीप के घर छापेमारी के चलते वो सीजीओ स्थित सीबीआई दफ़्तर नही आ पाया था।

 

शनिवार को भी संदीप घोष सहित 4 डॉक्टरों से की थी पूछताछ

इसके पहले शनिवार (24 अगस्त) को CBI अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार जूनियर डॉक्टर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था। दिल्ली की केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) से पॉलीग्राफ विशेषज्ञों का एक दल जांच करने के लिए कोलकाता आया हुआ है। इससे पहले CBI ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि स्थानीय पुलिस ने डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले को दबाने की कोशिश की थी और जब तक CBI ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक घटनास्थल से छेड़छाड़ की जा चुकी थी।


CBI की एंटी करप्शन यूनिट ने की थी छापेमारी

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने रोगियों की देखभाल के लिए सामग्री की आपूर्ति करने वाले कुछ लोगों के दफ्तरों और आवासों पर भी छापे मारे। आरजीकेएमसीएच के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घोष ने अस्पताल के प्राचार्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग और कॉलेज काउंसिल की अनुमति के बिना फूड स्टॉल, कैफे, कैंटीन और मूत्रालय के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की थीं। अधिकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया कि तीन व्यापारियों को अवैध ठेके मिले थे।

यह भी पढ़ेंः RG कर करप्शन केस की डिटेल्स आई सामने, संदीप घोष समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज
 

अपडेटेड 15:52 IST, August 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: