Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:32 IST, August 31st 2024

Haryana: प्रवासी मजदूर पर था गोमांस खाने का शक, गोरक्षकों ने कर दी हत्या; 5 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि साबिर के साले सुजाउद्दीन सरदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साबिर का साला भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

Reported by: Digital Desk
प्रवासी मजदूर पर था गोमांस खाने का शक, गोरक्षकों ने कर दी हत्या | Image: Pixabay

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के संदेह पर गोरक्षक समूह ने एक प्रवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मृतक का नाम साबिर मलिक था और वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। 27 अगस्त को उसकी हत्या की गई थी। अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि पांच आरोपियों ने गोमांस खाने के संदेह पर मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और वहां उसकी पिटाई की।

हमलाकर प्रवासी मजदूर की हत्या करने के आरोपियों की पहचान अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जब उसे पीट रहे थे तो कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद वे मलिक को दूसरे स्थान पर ले गए और फिर वहां उसकी दोबारा पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।


आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल

पुलिस ने बताया कि मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और जीवनयापन के लिए कबाड़ा बीनने का काम करता था। अधिकारियों के अनुसार, सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में दो किशोरों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।


मृतक के रिश्तेदार की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

पुलिस ने बताया कि साबिर के साले सुजाउद्दीन सरदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साबिर का साला भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। मृतक के साले सुजाउद्दीन सरदार ने पुलिस को बताया कि वो और साबिर बाढ़ड़ा गांव में एक झुग्गी बनाकर रहते थे और कूड़ा उठाने का काम करते थे। वहां पर कुछ लड़कों ने साबिर को कबाड़ बेचने के बहाने से बस अड्डे के पास बुलाया और लाठी डंडों से पीटकर उनकी हत्या कर दी थी। उसी समय साबिर के साथ ही असम का रहने वाला असीरउद्दीन को भी उन लड़कों ने वहीं पर बुला लिया था और उनके साथ मारपीट की थी।

(Input - PTI)

यह भी पढ़ेंः तानों से परेशान होकर कलयुगी मां बनी हत्यारिन, घोंट डाला बेटी का गला

अपडेटेड 16:33 IST, August 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: