Published 10:50 IST, December 1st 2024
20 से ज्यादा केस, तिहाड़ से निकलते ही भागा UK; गैंगस्टर कपिल सांगवान की कुछ ऐसी ही क्राइम हिस्ट्री
कपिल सांगवान ने किशोरावस्था में ही क्राइम की दुनिया में दाखिल हो गया था। नंदू पर कई हाई-प्रोफाइल अपराधों का मास्टरमाइंड होने का आरोप है।
- भारत
- 3 min read
Who is Gangster Kapil Sangwan: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के बाद चर्चा इस बात की भी है कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू कौन है। नरेश बाल्यान इस गैंगस्टर के साथ बातचीत के तथाकथित ऑडियो को लेकर मुश्किल में फंसे हैं। AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार किया। कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी।
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि नरेश बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत का तथाकथित ऑडियो क्लिप सामने आने पर कार्रवाई की गई है। बाल्यान से पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। फिलहाल यहां गैंगस्टर कपिल सांगवान की बात करते हैं, जो एक कुख्यात अपराधी है और कई मामलों में आरोपी है।
कौन है गैंगस्ट कपिल सांगवान?
कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मा, जिसके खिलाफ अभी के समय में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि कपिल सांगवान ने किशोरावस्था में ही क्राइम की दुनिया में दाखिल हो गया था। नंदू पर कई हाई-प्रोफाइल अपराधों का मास्टरमाइंड होने का आरोप है, जिनमें हरियाणा में नफे सिंह हत्याकांड, बल्लू पहलवान हत्याकांड और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का मामला शामिल है।
कपिल सागवान उर्फ नंदू के लंदन में छिपे होने की आशंका है। बताया जाता है कि नंदू पिछले 5 साल से यूके में रह रहा है। लंदन भागने से पहले वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। यहां अन्य गिरोहों के साथ गठजोड़ भी रहा। नीरज बवानिया और मंजीत महल गिरोह कपिल सांगवान के विरोधी गैंग बताए जाते हैं।
AAP MLA की गिरफ्तारी के बाद BJP हमलावर
भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने विधायक नरेश बाल्यान पर गैंगस्टर की मदद से पैसे की उगाही में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि 'गैंगस्टर' आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े समर्थक हैं। गौरव भाटिया कहते हैं- 'AAP गुंडों की पार्टी बन गई है। गैंगस्टर AAP के सबसे बड़े समर्थक हैं। वो खुलेआम पैसे उगाहते हैं और AAP विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर उगाही की जाती है। अरविंद केजरीवाल की सहमति से AAP विधायक आम आदमी को धमकाकर उगाही का धंधा चला रहे हैं।'
दिल्ली बीजेपी अपने आधिकारिक 'X' हैंडल पर लिखती है- 'दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फिरौतीबाज केजरीवाल के गुंडे विधायक नरेश बालयान को गिरफ्तार किया। केजरीवाल के कहने पर उनके खास विधायक नरेश बाल्यान की तरफ से दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती की मांग की जा रही थी। गैंगस्टरों के साथ नरेश बाल्यान का ऑडियो कॉल हुआ था।'
Updated 16:03 IST, December 1st 2024