पब्लिश्ड 11:40 IST, December 18th 2024
प्यार का झांसा देकर धर्मांतरण का खेल, ड्रग्स देकर रेप करता था फराज... युवती ने उठाया ये खौफनाक कदम
युवती के पिता ने फराज अतर पर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फराज ने उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और धर्मांतरण कराकर धोखा दिया।
- भारत
- 3 min read
Ghaziabad News: संपत्ति हड़पने के लिए लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म और धर्मांतरण कराकर धोखा देने का चौंकाने वाला मामला गाजियाबाद से सामने आया है। 11 दिसंबर को युवती ने आत्महत्या कर ली। मामले में हुए खुलासों ने हैरान कर दिया है।
युवती के पिता ने फराज अतर नाम के शख्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फराज ने उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और धर्मांतरण कराकर धोखा दिया।
करोड़ों की संपत्ति पर थी फराज की नजर
कविनगर के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग का कारोबार था। उन्होंने अपनी 30 साल की बेटी के नाम करोड़ों की संपत्ति कर दी थी। फराज की नजर इसी संपत्ति पर थी और इसके लिए उसने युवती को अपने जाल में फंसाया। उसने महिला से कहा कि वह अवविवाहित है। उसने लड़की को शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया।
युवती के पिता ने पुलिस में युवक और उसके परिवारवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनके मुताबिक फराज ने बेटी को अपनी बातों में लेकर बुरी तरह से अपने जाल में फंसा लिया था। वह कर्ज का नाम लेकर उससे लाखों रुपये ऐंठ चुका था।
फराज के प्यार में बदल गई थी बेटी की हरकतें
फराज के साथ रहने के बाद युवती पूरी तरह से बदल गई। उसके पिता को धक्का तब लगा, जब वो एक दिन उसके कमरे में गए और वहां उसे नमाज अदा करते देखा। यह सबकुछ देख उनके होश उड़ गए और सदमे में बुजुर्ग व्यक्ति को ब्रेन अटैक भी आ गया, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
फराज बड़ा ही शातिर था। बुजुर्ग के अस्पताल में भर्ती होने के बाद वह उसने मुलाकात करने के लिए अस्पताल पहुंचा और यहां उसने नाजुक स्थिति का फायदा उठाते हुए उनसे उनकी बेटी का हाथ मांग लिया। इतना ही नहीं उसने इस दौरान उनसे एक पेपर पर भी साइन कराए, जिस पर लिखा था कि दूसरे धर्म में बेटी की शादी से उन्हें कोई समस्या नहीं है।
ड्रग्स देकर दुष्कर्म करता रहा
बुजुर्ग के मुताबिक फराज का असली मकसद उनकी संपत्ति हथियाना और बेटी से शारीरिक संबंध बनाना था। कई बार उसने युवती का गर्भपात भी कराया था। उसने महिला को ड्रग्स देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके अलावा जबरदस्ती नमाज और इस्लामिक किताबें पढ़ने का दबाव बनाया।
युवती ने खुद को जिंदा जलाया
युवती से आरोपी से शादी की बात कही और इसके लिए दस्तावेज भी तैयार करा लिए, लेकिन फराज नहीं माना। लड़की ने बताया कि उसके सामने शादी के लिए एक शर्त रखी है। फराज ने संपत्ति उसके नाम करने के बाद ही शादी करने की बात कही है। इन यातनाओं से परेशान होकर अंत में युवती ने आत्महत्या कर ली।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने अनुसार मामले में बुजुर्ग की शिकायत पर फराज अतर, उसके भाई कासिफ, मां माहे तलत और बहन सना समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला धर्मांतरण, दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में हुआ है। आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिशें जारी है।
अपडेटेड 11:44 IST, December 18th 2024