Download the all-new Republic app:

Published 08:29 IST, August 24th 2024

गैंगरेप के आरोपी ने की भागने की कोशिश, तलाब में डूबने से मौत; क्राइम सीन पर ले जा रही थी असम पुलिस

असम के नागांव में नाबालिग से रेप के आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की भागने की कोशिश में मौत हो गई है। तड़के सुबह उसे क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


Assam Rape Case | Image: Republic

Assam Crime: असम के नागांव जिले में धींग गैंगरेप की घटना के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसने तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की थी।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को तड़के क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए अपराध स्थल ले जा रही थी, जहां से उसने फरार होने की कोशिश की। भागने की कोशिश के दौरान वो तलाब में गिर पड़ा। ऐसे में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है। वारदात के बाद से मामले के दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाशने में जुटी हुई है। 

भागने की कोशिश में गैंगरेप के आरोपी की मौत

एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने कहा- "पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया। हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और SDRF टीम की मदद से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया है।"

कैसी है अब पीड़िता की हालत?

असम मंत्री पीयूष हजारिका ने नागांव में इलाज करा रही धींग की पीड़ित नाबालिग का हाल जाना। उन्होंने बताया कि डॉक्टर का कहना है कि कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिा कि सरकार ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शेगी।

'जघन्य अपराध करने वालों को कानून छोड़ेगा नहीं'

इससे एक दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि जिन अपराधियों ने ढींग की एक हिंदू नाबालिका के साथ जघन्य अपराध करने का साहस किया, उन्हें कानून छोड़ेगा नहीं।

ट्यूशन से घर लौटते समय बनाया शिकार

जान लें कि असम के नागांव जिले के धींग में 22 अगस्त की रात लगभग 8 बजे 14 साल की बच्ची ट्यूशन से घर लौट रही थी। इस दौरान तीन लोगों ने नाबालिग पर हमला कर दिया था। उसके बाद तीनों ने नाबालिक के साथ गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक, दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपियों ने उसे घायल और बेहोशी की हालत में एक तालाब के पास सड़क किनारे छोड़ दिया। 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को करीब 1 घंटे बाद स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में फेमस एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर हमला, लाइव VIDEO में दिखाई अपनी हालत

Updated 13:33 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.