Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:25 IST, January 26th 2025

फरवरी में प्रभादेवी कनेक्टर का काम पूरा होने पर कोस्टल सड़क मुंबईवासियों के लिए खुल जाएगी: फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले पुल का रविवार को उद्घाटन किया और इसे एक मील का पत्थर बताया।

Devendra Fadnavis | Image: Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले पुल का रविवार को उद्घाटन किया और इसे एक मील का पत्थर बताया, जो महानगर के लिए ‘‘कनेक्टिविटी के एक नये युग की शुरुआत करेगा।’’

फडणवीस ने कहा कि 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और फरवरी में प्रभादेवी कनेक्टर का कार्य पूरा होने पर तटीय सड़क मुंबईवासियों के लिए पूरी तरह खुल जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘तटीय सड़क का निर्माण मुंबई के लिए कनेक्टिविटी का एक नया युग है। इससे मुंबईवासियों के लिए यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और उन्हें प्रदूषण से बहुत राहत मिलेगी।’’

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मंत्री आशीष शेलार और मंगल प्रभात लोढ़ा मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तटीय सड़क परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में शामिल बीएमसी के सभी अधिकारियों, इंजीनियर, कर्मचारियों, ठेकेदारों और निर्माण श्रमिकों की सराहना करता हूं। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है।’’

पुल के अलावा, मुख्यमंत्री ने मरीन ड्राइव से प्रभादेवी और बिंदुमाधव ठाकरे चौक से समुद्र पुल तक के चौराहों और बांद्रा की ओर जाने वाले इंटरसिटी मार्ग का भी उद्घाटन किया।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा था कि तटीय सड़क रोजाना सुबह 7 बजे से आधी रात तक वाहनों की आवाजाही के लिए खुली रहेगी। साथ ही यह भी कहा था कि उत्तर की ओर जाने वाला पुल 27 जनवरी से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उत्तर की ओर जाने वाला पुल 827 मीटर लंबा है, जिसमें समुद्र के ऊपर 699 मीटर और 128 मीटर का एक्सेस रोड है।

इसे भी पढ़ें: दिल्‍ली में बनी सरकार तो कौन होगा डिप्‍टी CM, केजरीवाल ने बता दिया नाम

अपडेटेड 23:25 IST, January 26th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: