Download the all-new Republic app:

Published 17:30 IST, October 6th 2024

CM योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ 2025 का मेला 2013 के मुकाबले दोगुना बड़ा होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि 2013 के कुंभ की तुलना में 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले का क्षेत्रफल दोगुने से अधिक रहेगा।

Follow: Google News Icon
×

Share


CM योगी आदित्यनाथ | Image: X- @myogiadityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि 2013 के कुंभ की तुलना में 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले का क्षेत्रफल दोगुने से अधिक रहेगा। यहां ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ में प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों के साथ कुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 के कुंभ की तैयारी युद्ध स्तर पर आगे बढ़ चुकी हैं और 15 दिसंबर तक कुंभ के समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जनवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का नया ‘लोगो’ जारी करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “5,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं से प्रयागराज को भव्य और सुंदर बनाना है।”

उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7000 से ज्यादा शटल बसें और इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के लिए बेहतरीन तैयारियां की जा रही हैं जिसमें कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कुंभ मेले की तैयारियों के कार्य में देरी का कारण नदी के बढ़े हुए जल स्तर को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “जब कुंभ का आयोजन होता है उस समय संगम में जल का स्तर लगभग 10,000 क्यूसेक होता है। आज सुबह हमने देखा कि जल स्तर 1.25 लाख से ढाई लाख क्यूसेक है। जल स्तर घटने में अभी 10-12 दिन लग सकते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि महाकुंभ के दौरान छह महत्वपूर्ण स्नान को छोड़कर सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं को एक किलोमीटर से ज्यादा पैदल यात्रा ना करनी पड़े।” उन्होंने कहा कि कुंभ से पहले जल निकासी प्रणाली व सीवेज प्रणाली को व्यवस्थित कर लिया जाएगा।

सूचना विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में वेबसाइट और मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण किया और अधिकारियों को फाफामऊ में गंगा नदी पर बन रहे स्टील ब्रिज को दिसंबर के पहले सप्ताह तक तैयार करने का निर्देश दिया। यह पुल लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या से प्रयागराज तक के आगमन को सुलभ बनाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को हवाई अड्डे से मेला क्षेत्र तक वीवीआईपी गलियारा बनाने का निर्देश दिया। अधिकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन सेवा, हेल्प डेस्क, पार्किंग और सीसीटीवी पर जोर रहा।

सूचना अधिकारी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों और कुंभ मेला प्रशासन से अखाड़ों, आचार्यों व संतों से भी मार्गदर्शन लेते रहने को कहा। साथ ही उन्होंने प्रयागराज में ‘होमस्टे’ की संभावना को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके।

बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एके शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता, राकेश सचान, जयवीर सिंह, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुख्य सचिव मनोज सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:30 IST, October 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.