Published 22:00 IST, October 12th 2024
मुख्यमंत्री सूक्खू का बड़ा ऐलान, हिमाचल रोडवेज कर्मचारियों को 50 करोड़ रुपये देगी सरकार
मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के कर्मचारियों के 55 महीने के ओवरटाइम बकाये के भुगतान के लिए 50 करोड़ रुपये देगी और 31 मार्च तक पूरी राशि जारी कर दी जाएगी।
- भारत
- 2 min read
मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के कर्मचारियों के 55 महीने के ओवरटाइम बकाये के भुगतान के लिए 50 करोड़ रुपये देगी और 31 मार्च तक पूरी राशि जारी कर दी जाएगी।
यहां एचआरटीसी के स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन तथा पेंशन भोगियों के पेंशन का भुगतान 28 अक्टूबर को कर दिया जाएगा तथा सरकार अगले दो महीनों के भीतर नौ करोड़ रुपये के लंबित चिकित्सा बिल का भुगतान करने की योजना बना रही है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री सूक्खू का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एचआरटीसी को बधाई दी तथा हिमाचल प्रदेश के विकास में इसके योगदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली राज्य सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण निगम घाटे में चला गया था, जबकि उनकी सरकार वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास और आवश्यक सुधार कर रही है।
सुक्खू ने एचआरटीसी की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया तथा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का एचआरटीसी के साथ भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि उनके दिवंगत पिता रसील सिंह ठाकुर ने निगम को अपनी अमूल्य सेवाएं दी थीं।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
Updated 22:00 IST, October 12th 2024