Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 00:01 IST, September 21st 2024

सीएम मान ने हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने की मांग दोहराई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को लुधियाना के हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने की मांग दोहराई।

Punjab CM Bhagwant Mann. | Image: PTI

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को लुधियाना के हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने की मांग दोहराई।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि पंजाब विधानसभा ने 22 मार्च, 2023 को सर्वसम्मति से एक आधिकारिक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लुधियाना के हलवारा स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम 'शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा' रखने का आग्रह किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे का अंतरिम 'टर्मिनल' भवन के इस महीने के अंत तक तैयार हो जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से भी अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर यह मामला उनके समक्ष उठाया है, क्योंकि यह मुद्दा पंजाब के लोगों की भावनाओं से जुड़ा है।

उन्होंने दोहराया कि हवाई अड्डे का नाम करतार सिंह सराभा के नाम पर रखना उस महान शहीद के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

Updated 00:01 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.