Published 20:29 IST, March 14th 2024
CM ममता बनर्जी को लगी गंभीर चोट, TMC ने X पर फोटो दिखाकर दी जानकारी
CM Mamata Banerjee को सिर पर लगी गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- भारत
- 2 min read
Mamta Banerjee : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी माथे पर चोट लग गई है। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने X हैंडल पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। ममता बनर्जी को इलाज के लिए SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया। TMC की तरफ से जारी की गई फोटो में ममता बनर्जी के माथे से खून निकला हुआ है। TMC ने पार्टी प्रमुख के लिए दुआ करने की अपील की है।
ममता बनर्जी के परिवार ने कहा कि वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर पहुंची थीं और घिर गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके माथे से खून बह रहा था और टांके लगाने पड़े।
TMC सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पश्चिम बंगाल सीएम को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पीएम ने की स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के जल्द ठीक होने का कामना की है। पीएम ने X पर लिखा- मैं ममता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
विधानसभा चुनाव में भी लगी थी चोट
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इससे पहले भी कई बार हादसों की शिकार हो चुकी हैं। इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। इससे पहले इसके 2021 में उनके पैर में गंभीर चोट आई थीं। तब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का चुनाव चल रहा था। सीएम ममता को नंदीग्राम में एक चुनावी सभा के दौरान पैर में चोट लग गई थी।
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने SBI से मिले इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा वेबसाइट पर प्रकाशित किया, देखिए लिस्ट
Updated 22:20 IST, March 14th 2024