पब्लिश्ड 18:11 IST, August 9th 2024
बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित, बॉर्डर की निगरानी के लिए बनी कमेटी
सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाएगी।
- भारत
- 2 min read
India-Bangladesh border committee: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अभी हालत ठीक नहीं है। वहां लगातार हिंदुओं को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू परिवारों को उपद्रवी निशाना बना रहे हैं। पड़ोसी देश में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाई गई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पूर्वी कमान के ADG कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (IBB) पर मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए इस कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाएगी। जिससे वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसकी अध्यक्षता ADG, BSF पूर्वी कमान करेंगे।
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन
सरकार द्वारा बनाई गई इस कमेटी में BSF के ADG के अलावा चार अन्य सदस्य भी होंगे। जिसमें दक्षिण बंगाल सीमांत के लिए BSF के पुलिस महानिरीक्षक (IGP), त्रिपुरा सीमांत के लिए IGP, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण (LPAI) के सदस्य (योजना एवं विकास) और एलपीएआई के सचिव शामिल हैं।
पीएम मोदी ने गुरुवार को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने वाले मोहम्मद यूनुस को शुभकामनाएं दीं और देश में जल्द ही स्थिति सामान्य होने और हिंदुओं के साथ अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई थी। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन 'बंगभवन' में आयोजित समारोह में यूनुस को पद की शपथ दिलाई थी। नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने और भारत पहुंचने के बाद मंगलवार को यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था।
ये भी पढ़ें: SC से जमानत मिलने के बाद भी क्यों नहीं हो रही मनीष सिसोदिया की रिहाई, कौन है DR? जिसका हो रहा इंतजार
अपडेटेड 18:11 IST, August 9th 2024