Published 09:38 IST, April 27th 2024
'संदेशखाली में RDX जैसे विस्फोटक मिलना खतरनाक,TMC घोषित हो आतंकी संगठन',सुवेंदु अधिकारी ने उठाई मांग
संदेशखाली फिर गलत वजह से चर्चा में है। सीबीआई छापेमारी में यहां बड़ी तादाद में घातक गोला बारूद बरामद किए गए हैं।
Advertisement
Suvendu on TMC: पश्चिम बंगाल में सीबीआई छापेमारी में घातक विस्फोटक मिले हैं। राज्य में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी दिग्गज सुवेंदु अधिकारी ने इसे बेहद संजीदा मामला बताया है। मांग उठाई है कि तृणमूल कांग्रेस को आंतकी संगठन घोषित कर दिया जाए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में सवाल पूछा है कि ईडी, सीबीआई, एनआईए, एनएसजी के बाद आगे क्या, आर्मी?
दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ने ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के सिलसिले में छापा मारा था। इससे पहले सीबीआई ने पहली एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें 5 के खिलाफ नामजद जबकि बाकी अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इस बीच तलाशी अभियान में बम, विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं।
Advertisement
सुवेंदु के संजीदा सवाल?
सुवेंदु अधिकारी ने इस पूरे मामले को काफी संजीदा करार दिया है। कहा-"संदेशखाली में पाए गए सभी हथियार विदेशी हैं। आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जाता है। इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है। मैं तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग करता हूं।" उन्होंने आगे कहा- यह राज्य स्वर्ग सरीखा है। संदेशखाली में आरडीएक्स और घातक हथियारों की बरामदगी के बीच आज एगरा, खड़ीकुल में दिखे ट्रेलर की पूरी फिल्म देख ली है। तृणमूल इसके लिए जिम्मेदार है और उसे आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए'।
क्यों कहा एगरा-खड़ीगुल एक ट्रेलर!
पश्चिम बंगाल के ये दो इलाके भयानक विस्फोटों की वजह से सुर्खियों में आए थे। 2023 में एगरा स्थित खड़ीगुल गांव में एक गैर कानूनी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था। इसमें कुल 11 लोगों की जान गई थी। आरोप लगा था कि पटाखा फैक्ट्री के नाम पर यहां क्रूड बम बनाए जा रहे थे। मामला बड़ा था और तब मौके पर पहुंच कर सीएम ममता बनर्जी ने माफी भी मांगी थी। सुवेंदु उसी ओर इशारा कर रहे थे।
Advertisement
एक्स पर क्रोनोलॉजी के जरिए कही बड़ी बात
सुवेंदु ने एक्स पर बंगाल में जांच एजेंसियों की मौजूदगी का लेखा जोखा रखा। उन्होंने लिखा- ईडी, सीबीआई, एनआईए,एनएसजी के बाद...संदेशखाली में आगे क्या? सेना? संदेशखाली में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया जा रहा है... शाहजहाँ शेख जैसे आतंकवादियों को पालने-पोसने के बाद ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। वो पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करें।” देखें पोस्ट-
संदेशखाली में सीबीआई इन एक्शन
सीबीआई ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ईडी की टीम से खोया हुआ सामान और अन्य चीजें उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में शेख के एक करीबी के घर में छिपाकर रखी गई हैं। इसके बाद सीबीआई टीम ने सीआरपीएफ कर्मियों संग मिलकर संदेशखाली में दो ठिकानों पर छापेमारी की। अभियान में तलाशी के दौरान निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:
Advertisement
(i) 03 विदेश में निर्मित रिवाल्वर
(ii) 01 भारतीय में निर्मित रिवॉल्वर
(iii) 01 कोल्ट आधिकारिक पुलिस रिवॉल्वर
(iv) 01 विदेश में निर्मित पिस्तौल
(v) 01 देशी पिस्तौल
(vi) 09 मिमी गोलियां-120
(vii) .45 कैलिबर कारतूस-50
(viii) 9 मिमी कैलिबर कारतूस-120
(ix) .380 कारतूस -50
(x) .32 कारतूस- 08
बता दें, महिलाओं के साथ अत्याचार और जमीन हड़पने के मामलों की जांच के लिए हाल ही में सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने संदेशखाली का दौरा किया था। टीम ने पीड़ित परिवारों और महिलाओं से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए थे। इसके साथ ही सीबीआई की एक टीम संदेशखाली पुलिस स्टेशन भी पहुंची, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जांच रिपोर्ट तलब की थी।
Advertisement
09:38 IST, April 27th 2024