पब्लिश्ड 12:54 IST, January 8th 2024
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 178 अंक कमजोर, नुकसान में निफ्टी भी
Share Market: स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों से नीचे आ गए।
- भारत
- 1 min read
Share Market : स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों से नीचे आ गए। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 155.62 अंक चढ़कर 72,181.77 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.15 अंक बढ़कर 21,763.95 पर पहुंच गया।
हालांकि, बाद में सेंसेक्स 177.54 अंक गिरकर 71,821.10 अंक पर और निफ्टी 53.25 अंक के नुकसान के साथ 21,653.85 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाइटन सबसे अधिक लाभ में रहीं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में कारोबार कर रहे थे।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत गिरकर 77.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,696.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
अपडेटेड 12:54 IST, January 8th 2024