Download the all-new Republic app:

Published 17:24 IST, June 13th 2024

जम्मू-कश्मीर में फिर बड़ा बस हादसा, 2 लोगों की मौत; 24 से ज्यादा घायल

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में फिर बड़ा बस हादसा हो गया है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
At least two persons were killed and several others were injured after a bus met with an accident near Pazalpore in Jammu and Kashmir's Baramulla. | Image: Republic Digital
Advertisement

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में फिर बड़ा बस हादसा हो गया है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जिले के रफियाबाद इलाके के पजालपोरा में यात्रियों को ले जा रही एक मिनीबस चालक के नियंत्रण से बाहर हो जाने के बाद पलट गई।

पुलिस ने क्या कहा?

घायलों को बारामूला शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

Advertisement

बस पर आतंकी हमले को लेकर बड़ा एक्शन

जिला पुलिस रियासी ने हाल ही में पी/एस पौनी के कांडा इलाके में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में 50 लोगों को हिरासत में लिया है। 09.06.2024 को हुई इस घटना में कई लोग हताहत हुए और समुदाय सदमे और शोक में डूब गया।

आतंकी हमले को लेकर एक्शन में PM मोदी

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में आ गए हैं। PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के LG से मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा भी लिया। केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पीएम ने अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया। पीएम को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को कठुआ के गंगानगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला किया था। इस पोस्ट में तैनात जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पोस्ट पर तैनात कवीर उइके को सीने में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे मां, भाई और पत्नी को छोड़ गए है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। 

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत से बौखलाए ओवैसी, संघ परिवार के खिलाफ उगला जहर; जानिए अब क्या कह दिया

Advertisement

17:00 IST, June 13th 2024