Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:25 IST, July 19th 2024

Budget 2024: निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार करेंगी बजट पेश, रचेंगी इतिहास, टूटेगा ये रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को पूर्ण बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही उनके नाम एक और नया कीर्तिमान जुड़ा जाएगा।

Reported by: Rupam Kumari
Nirmala Sitharaman | Image: PTI

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को बजट पेश करेंगी। यह विर्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट और मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट होगा। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही सीतारमण के नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

इससे पहले निर्मला सीतारमण ने जितनी बार भी बजट पेश किया है हर बार एक नया कीर्तिमान बनाया है। इस बार भी उनके नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है। दरअसल, निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी।

निर्मला सीतारमण तोड़ेगीं इनका रिकॉर्ड

23 जुलाई 2024 को निर्मला सीतारमण जैसे ही पूर्ण बजट पेश करेगी वो मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी। मोरारजी देसाई ने 6 बार लगातार अंतरिम बजट पेश किया था। निर्मला सीतारमण 7वीं बार अंतरिम बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री होंगी। हालांकि मोरारजी ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया था।

सीडी देशमुख के नाम ये रिकार्ड

बता दें कि अब तक सीडी देशमुख जो 1950 से 1956 के बीच भारत सरकार में वित्त मंत्री थे, ने सबसे अधिक बार केंद्रीय बजट पेश किया था। उन्होंने 1952 में अंतरिम बजट समेत 7 बजट पेश किए। वो भारत में सबसे लंबे समय तक वित्त मंत्रालय का पदभार संभालने वाले मंत्री भी थे।

किसने कितनी बार किया बजट पेश

वहीं, पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी ने 9 बार, यशवंत राव चव्हाण, सीडी देशमुख और यशवंत सिन्हा ने 7 बार बजट पेश किया है। मनमोहन सिंह और टी कृष्णमचारी कुल 6 बार बजट पेश कर चुके हैं। वहींं, वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण नें 2019 और 2024 के बीच दो अंतरिम बजट और चार पूर्ण बजट पेश की हैं। 

फरवरी में पेश हुआ था अंतरिम बजट

मोदी सरकार 2.0 ने फरवरी में अपना अंतिरम बजट पेश किया था। साल 2019 में देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने पहला बजट भाषण पेश किया था। इससे पहले इंदिरा गांधी ने भारत की प्रधानमंत्री रहते हुए थोड़े समय के लिए अतिरिक्त विभाग के रूप वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था।

यह भी पढ़ें:  Budget 2024 : कहां से आता है पैसा कहां होता है खर्च? जानिए देश के बजट का पूरा लेखा-जोखा

अपडेटेड 09:25 IST, July 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: