पब्लिश्ड 14:50 IST, January 9th 2025
Viral News: घर में नहीं मिला कीमती सामान, तो महिला को KISS करके भागा चोर; मामला जान पुलिस भी हो गई हैरान
जिस वक्त चोर घुसा, महिला घर में अकेली थी। उसने महिला का मुंह दबा दिया और उससे कीमती सामान से लेकर मोबाइल और ATM कार्ड जो कुछ भी उसके पास है देने को कहा।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Viral News: अक्सर ही ऐसे अजब-गजब मामले सुनने को मिलते रहते हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है। ऐसी ही चोरी की एक चोरी का अजीबो-गरीब मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जहां एक चोर घुसा तो घर में चोरी के इरादे से था, लेकिन जब उसके साथ कीमती सामान नहीं लगा तो कुछ ऐसा किया कि जान पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई।
जिस वक्त चोर घुसा, महिला घर में अकेली थी। उसने महिला का मुंह दबा दिया और उससे कीमती सामान से लेकर मोबाइल और ATM कार्ड जो कुछ भी उसके पास है देने को कहा। जब महिला ने कहा कि उसके पास कुछ भी कीमती सामान नहीं है तो चोर उसे किस करके बिना कुछ चुराए ही वहां से भाग गया।
क्या है पूरा मामला?
यह अजीब और चौंकाने वाली घटना मुंबई के मलाड के कुरार इलाके की बताई जा रही है। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि वो जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी घर में घुस आया। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। उसने महिला का मुंह दबाया और कहा कि जो कुछ भी कीमती सामान कैश, मोबाइल, ATM, कान के झूमके जो कुछ भी तुम्हारे पास है, मुझे दे दो।
इस पर महिला ने चोर को बताया कि उसके पास कोई भी कीमती सामान नहीं है। इसके बाद चोर ने महिला को किस किया और वहां से बिना कुछ चुराए ही भाग गया।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?
घटना को लेकर महिला ने कुरार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स भी उसी इलाके का रहने वाला है। अधिकारी के मुताबिक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह अपने परिवार के साथ रहता है और बेरोजगार है।
यह भी पढ़ें: 'बुर्के वाली को बेवकूफ…'; AC चलाने को लेकर जमकर बवाल, कैब ड्राइवर ने बहस होने पर महिला को बीच सड़क ही छोड़ दिया
अपडेटेड 14:50 IST, January 9th 2025