Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:07 IST, January 9th 2025

दिल्ली चुनावों से पहले INDI के वजूद पर उठे सवाल, पटना तक हलचल; तेजस्वी के बाद संग्राम में सम्राट चौधरी की एंट्री

दिल्ली चुनावों से पहले INDI के वजूद पर सवाल उठने लगे है। इसके पीछे की वजह तेजस्वी यादव का ताजा बयान है। अब पूरे संग्राम में विपक्ष की भी एंट्री हो गई है।

Reported by: Rupam Kumari
सम्राट चौधरी | Image: PTI

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर गए है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा। बीजेपी, AAP के साथ-साथ कांग्रेस भी मैदान में है। वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार बढ़ता ही जा रही है। इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब INDI गठबंधन के वजूद पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, विपक्ष भी इस पर चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रही है।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कह दिया कि इंडी गठबंधन अब खत्म हो गया है। तेजस्वी से जब मीडिया ने सवाल किया कि दिल्ली चुनाव में AAP और कांग्रेस आमने-सामने है। इतना ही नहीं दोनों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है जबकि दोनों दल इंडिया गठबंधन में शामिल है। ये कैसा गठबंधन है? इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि INDIA  गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था और चुनाव के बाद से ही यह खत्म हो गया है। अब उनके बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई है।

INDI गठबंधन के लोगों अपने स्वार्थ की चिंता-सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, INDI गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं, कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है। केवल 'अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता', यही INDI गठबंधन का धर्म है। कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है, राजद अपनी चिंता करती है और AAP अपनी चिंता करती है इसलिए सबको भाजपा व NDA मिलकर हराने का काम करेगी।

INDI गठबंधन में सिर फुटव्वल की स्थिति-उपेन्द्र कुशवाहा 

RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने INDI गठबंधन में चल रही तकरार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि INDIA गठबंधन में जो भी पार्टियां हैं उनके बीच स्वार्थ के आधार पर मित्रता है। अलग-अलग पार्टी के नेता अलग-अलग  बयान देते हैं इसलिए स्वाभाविक तौर पर वहां 'सिर फुटव्वल' की स्थिति है। महागठबंधन का सवाल है तो उसमें एक तरफ लालू यादव का बयान आता है कि ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेतृत्व देना चाहिए और दूसरी तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि INDIA गठबंधन है ही नहीं।

 यह विपक्ष का एक अस्वाभाविक गठबंधन- प्रह्लाद जोशी 

इस पूरे विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, INDIA गठबंधन विपक्ष का एक अस्वाभाविक गठबंधन है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी INDIA गठबंधन का एक हिस्सा है लेकिन वे केरल और बंगाल में आपस में लड़ते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार कहा था कि ये एक फोटो शूट है। कांग्रेस समझती है कि वह सबसे बेहतर है। 

यह भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया इंडी गठबंधन?तेजस्वी का चौंकाने वाले बयान, मिल रहे संकेत
 

अपडेटेड 15:07 IST, January 9th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: