Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:39 IST, November 1st 2024

पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की धमकी पर संग्राम में बृजभूषण की एंट्री, कहा- उनका 3-4 कुंतल वजन लेकिन...

Brij bhushan Sharan Singh: बृजभूषण ने कहा कि एक फैशन हो गया है, बड़े आदमी का नाम हो, बड़े आदमी को गोली दो, किसी क्रिमिनल को गाली दो और सरकारी सुरक्षा मांगों।

Reported by: Ruchi Mehra
पप्पू यादव पर बृजभूषण शरण सिंह का हमला | Image: PTI, ANI

Brij bhushan Sharan Singh attack Pappu Yadav: कैसरगंज से BJP के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इशारों-इशारों में पप्पू यादव पर बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पप्पू यादव की ओर से की गई सुरक्षा की मांग पर तंज कसा। बृजभूषण ने कहा कि ऐसे बयान देते ही क्यों है, जो सुरक्षा मांगनी पड़े?

बीते दिनों बिहार की पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

'सरकार ऐसे लोगों को न दें सुरक्षा, जो...'

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिना नाम लिए पप्पू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "एक कोई बाहुबली हैं बिहार के अंदर... जो हर विषय पर बोलते हैं। उन्होंने बोला और अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं। सरकार से आग्रह करता हूं चाहे कोई बाहुबली हो, चाहे कोई धर्मगुरु हो, चाहे कोई नेता हो... जिसके वक्तव्य से विवाद हो ऐसे लोगों को सुरक्षा को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए।

बृजभूषण ने कहा कि एक फैशन हो गया है, बड़े आदमी का नाम हो, बड़े आदमी को गोली दो, किसी क्रिमिनल को गाली दो और फिर सरकारी सुरक्षा मांगो।

'बिना बयान दिए आपका काम नहीं चलता?'

उन्होंने आगे पप्पू यादव पर हमला करते हुए आगे कहा कि बहुत बड़े बाहुबली हैं। तीन-चार कुंतल का वजन है उनका... अब मांगने लगे सुरक्षा। क्यों बयान दिए थे आप? बिना बयान दिए आपका काम नहीं चलता? कोई ईनाम घोषित कर रहा है। अब आज कोई ईनाम घोषित करेगा कि हम सर काटने का एक करोड़ देंगे, डेढ़ करोड़ देंगे, 10 करोड़ देंगे और फिर दूसरे दिन सुरक्षा मांगेंगे। आप किसी के खिलाफ भी ईनाम घोषित करने वाले कौन होते हैं? अगर दिया है तो झेलो।

पप्पू यादव ने दिया था चैलेंज

बता दें कि NCP (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही धमकी के बाद पप्पू यादव ने कहा था, "कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।"

फिर लगाई सुरक्षा बढ़ाने की गुहार

इसके बाद पप्पू यादव मुंबई भी गए थे और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले। फिर पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें एक धमकी भरी कॉल आई है, जिसमें उन्हें कहा गया कि वो खुद को सलमान खान मामले से दूर रखें नहीं तो 'रेस्ट इन पीस' कर दिए जाएंगे। धमकी मिलने के बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को सुरक्षा बढ़ाए जाने की गुहार लगाते हुए चिट्ठी लिखी थीं।

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव फिर बोले- जिसे मारना है आकर मार दे लेकिन…

Updated 12:39 IST, November 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.