पब्लिश्ड 15:54 IST, January 17th 2025
Bihar News: बिहार में जब्त शराब की बोतलें छिपाने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार
सुल्तानगंज थाने में तैनात पुलिस के तीनों कर्मियों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक मुरारी कुमार, कांस्टेबल नागेंद्र पासवान और चालक शैलेश कुमार के रूप में हुई है।
- भारत
- 2 min read
Bihar News: बिहार में भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की जब्त की गई 16 बोतलें एक थाना परिसर में छिपाने के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पटना के सुल्तानगंज थाने में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस कर्मियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिहार में शराब का सेवन, बिक्री और भंडारण प्रतिबंधित है।
शहर पुलिस अधीक्षक (एसपी) (पूर्व) के. रामदास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जब्त की गई शराब की 16 बोतलें सुल्तानगंज थाना परिसर में छिपाने के आरोप में पुलिस के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। बृहस्पतिवार को की गई गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।’’
सुल्तानगंज थाने में तैनात पुलिस के तीनों कर्मियों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक मुरारी कुमार, कांस्टेबल नागेंद्र पासवान और चालक शैलेश कुमार के रूप में हुई है। रामदास ने बताया, ‘‘पुलिस ने 14 जनवरी को सुल्तानगंज थाने के अधिकार क्षेत्र में ‘मरीन ड्राइव’ के पास एक वाहन में 46 बोतल आईएमएफएल ले जाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए लोगों को थाने ले आए, लेकिन उस वाहन और उसके चालक को वह नहीं लेकर आए। उन्होंने चालक को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया।’’
जांच के दौरान पाया गया कि जब्त की गई शराब की 16 बोतलें गायब थीं। एसपी ने बताया कि जांच शुरू की गई और सुल्तानगंज थाना परिसर में एक पेड़ के पास छिपाए गए एक बैग में वो बोतलें बरामद की गईं। रामदास ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसकर्मियों की मदद करने के आरोप में चौथे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।’’ बिहार सरकार ने 2016 में राज्य में शराब बनाने, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया।
अपडेटेड 15:54 IST, January 17th 2025