Published 19:51 IST, August 26th 2024
भगवा धोती, गले में माला... तेज प्रताप ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कर दी एक गलती जिससे गए ट्रोल
Janmasthami 2024: तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में वीडियो शेयर कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है, लेकिन इस बार भी वो ट्रोल हो गए हैं।
- भारत
- 3 min read
Janmasthami 2024: भगवान कृष्ण के जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में समेत देश भर में जन्माष्टमी की भव्यता देखी जा रही है। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है। मथुरा-वृंदावन समेत पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही है, मंदिरों को सजाया गया है, भजन-कीर्तन हो रहे और नंदलाल के भक्त कान्हा के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी आज सजे-धजे घूम रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है, लेकिन इस बार भी वो ट्रोल हो गए हैं। तेज प्रताप ने X पर बधाई संदेश के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो भगवा धोती और गले में माला पहने स्लो मोशन में चले आ रहे हैं। पैरों में चप्पल पहने ही तेज प्रताप मंदिर के सामने खड़े होकर भगवान के आगे हाथ जोड़ रहे हैं। उन्होंने साथ में लिखा है- 'हुकूमत दूसरों के दमपर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छा जाए वो #यादव हम हैं !!'
#यादव लिखने पर ट्रोल
तेज प्रताप यादव अपने इस पोस्ट के बाद फिर विवादों में आ गए हैं। यूजर उनके कैप्शन को लेकर गुस्से में हैं। उन्होंने पोस्ट में #यादव लगाया है, जो उनकी जाती को दर्शाता है। इसको लेकर यूजर कमेंट बॉक्स में उनपर भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'यह आपका जातीय अहंकार बोल रहा है। आप अपरिपक्व नेता हैं इसी कारण लालू प्रसाद यादव जी ने आदरणीय तेजस्वी यादव जी को RJD की कमान सौंपी। YADAV आप हैं तो इससे हमें क्या? खाली यादवों के वोट से सरकार बना लोगे क्या?'
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप तो खुद लालूजी के दम पर हुकूमत कर रहे हों, आपको भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तेज प्रताप के यादव कार्ड खेलने पर यूजर्स गुस्से में होने के साथ ही उनके मजे ले रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक ऑडियो चल रहा है। जिसमें सुना जा सकता है- 'यादव श्रेष्ठ वासुदेव कृष्ण ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ सभी बुद्धिमान लोग सदा मित्रता रखते हैं। क्योंकि सारे आर्यावर्त में शत्रुता रखने का सामर्थ्य हमारे पास नहीं है।' तेज प्रताप के इस वीडियो की लोग आलोचना कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव वीडियो में भगवान को प्रणाम करते हुए भी चप्पल पहने दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जाको राखे साइयां... मिसाइल अटैक में सब की मौत, 1 हफ्ते का बच्चा सुरक्षित... गाजा की दर्द भरी कहानी
Updated 20:06 IST, August 26th 2024