Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:01 IST, July 20th 2024

Bihar News: राबड़ी देवी बनीं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, जारी की गई अधिसूचना

राबड़ी देवी को RJD विधानमंडल की बैठक में सर्वसम्मति से विरोधी दल के नेता के रूप में चुना गया था। बाद में RJD ने सभापति से प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की थी।

Reported by: Digital Desk
Former Bihar CM Rabri Devi | Image: PTI/File

RJD Leader Rabri Devi News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी अब विधान परिषद में बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगी। लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। इसको लेकर विधान परिषद सचिवालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले ये फैसला हुआ है।

राबड़ी देवी को पिछले दिन राष्ट्रीय जनता दल विधान मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से विरोधी दल के नेता के रूप में चुना गया था। उसके बाद राजद ने सभापति से प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की थी। अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 19 जुलाई को राबड़ी देवी को नेता विरोधी दल चुने जाने की सूचना के साथ मान्यता के लिए अनुरोध किया। इस अनुरोध पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने राबड़ी देवी को नेता विरोधी दल चुने जाने को मान्यता दी।

उपनेता, सचेतक और उपमुख्य सचेतक का भी चयन

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के अलावा उपनेता, सचेतक और उपमुख्य सचेतक भी चुने गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के ललन कुमार सर्राफ को उपनेता बनाया गया है। जदयू के नीरज कुमार और रीना देवी को पार्टी का सचेतक, जबकि बीजेपी के संजय प्रकाश को पार्टी का उपमुख्य सचेतक बनाने को मान्यता दी गई है।

विधानमंडल का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा, जो अगले पांच दिन तक चलेगा। मॉनसून सत्र में दोनों सदनों में 2024 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा में इस पर 25 जुलाई को और विधान परिषद में 26 जुलाई को मुहर लगेगी।

यह भी पढ़ें: जब गांवों के कंधों पर जीडीपी की गाड़ी, तो क्या बजट में होगा कोई बड़ा ऐलान?

अपडेटेड 16:03 IST, July 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: