Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:38 IST, April 14th 2024

'सूरज पश्चिम से उगाएंगें,पहाड़ हवा में उडेगा, तेजस्वी जी...', RJD के घोषणपत्र पर मांझी ने ली चुटकी

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं।

Reported by: Rupam Kumari
तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी | Image: PTI

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में राज्य की जनता के लिए वादों का पिटारा खोल दिया। एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी और रक्षाबंधन पर गरीब परिवारों की ‘बहनों’ को प्रति वर्ष एक लाख रुपये देने का वादा भी किया गया है। अब RJD के घोषणापत्र पर विपक्ष चुटकी ले रही है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र पर तंज कसा है। उन्होंने X पर पोस्ट लिखकर चुटकी ली है साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं,जो इस प्रकार।

मांझी ने X पोस्ट में क्या लिखा?

RJD के वादों पर चुटकी लेते हुए मांझी ने लिखा, राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं,जो निम्नलिखित हैं…भारत में अमेरिका का विलय करेंगें। सूरज पश्चिम से उगाएंगें। समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें। पहाड़ हवा में उडेगा। अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं।

तेजस्वी ने जनता को दिए 24 वचन

बता दें कि राजद ने अपने घोषणपत्र को परिवर्तन पत्र नाम दिया है। राजद के परिवर्तन पत्र में जनता से 24 वादे किए गए हैं।तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी करने के दौरान कहा, हमने परिवर्तन पत्र जारी किया है, हम 2024 के चुनावों के लिए 24 वचन लेकर आए हैं। बिहार के विकास के लिए  हम जो भी वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे। घोषणापत्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने और LPG सिलेंडर 500 रुपये में देने का भी वादा किया गया है।

यह भी पढ़ें:  'वंशवाद' की राजनीति पर कंगना रनौत ने बॉलीवुड तक को लपेटा

 

 

Updated 09:46 IST, April 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.