Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:45 IST, December 10th 2024

'नीतीश आंख सेंकने जा रहे...', पुराने तेवर में लालू ने दिया ऐसा बयान, पटना से दिल्ली तक सियासी बवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा'को लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने आपत्तिजनक बयान दिया है।

Reported by: Rupam Kumari
लालू यादव और नीतीश कुमार | Image: PTI

Lalu Yadav Controversial Statement on Ntish Kumar: अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं। नीतीश की इस यात्रा को 'महिला संवाद यात्रा' (Mahila Samvad Yatra) नाम दिया गया है। वो 15 दिसंबर से 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलेंगे। इस बीच उनकी इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी भी जमकर हो रही है। अब बिहार के पूर्व CM और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव ने उनकी इस यात्रा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी इस यात्रा के दौरान सूबे की महिलाओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए वह जिलों में जाकर महिलाओं से रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। महिलाओं से संवाद कर नीतीश उनके कल्याण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी ले सकते हैं। इस यात्रा के दौरान वो महिलाओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए वह जिलों में जाकर महिलाओं से रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। महिलाओं से संवाद कर नीतीश उनके कल्याण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी ले सकते हैं। मगर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने उनकी इस यात्रा पर तंज कसा है।

नीतीश आंख सेंकने जा रहें-लालू यादव

राजधानी पटना में मंगलवार, 10 दिसंबर को जब पत्रकारों ने लालू यादव से नीतीश की महिला संवाद यात्रा को लेकर सवाल किया तो जबाब में लालू ने कहा 'वो नैन सेंकने जा रहे हैं'। पत्रकारों ने लालू यादव से कहा, नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहें हैं लालू जी। लालू ने जवाब में कह दिया,  "अच्छा है जा रहे हैं। नैन सेंकने जा रहे हैं। " वही, नीतीश के बिहार विधानसभा चुनाव में  225 सीट जीतने के दावे पर RJD सुप्रीमो ने कहा- 'पहले आंख सेंकें न अपना. जा रहे हैं आंख सेंकने'।

सम्राट चौधरी का पलटवार

अब लालू के इस बयान से बिहार में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लालू का मानसिक रोगी भी बताया है। सम्राट चौधरी ने कहा, 'पहले हम समझते थे कि लालू यादव शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन उनके बयान से यह साफ हो गया है कि वो मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं, उनको अब कोइलवर में इलाज कराने की आवश्यकता है'।

पहले पदयात्रा पर कर चुकें हैं नीतीश

बता दें कि सीएम नीतीश ( Nitish Kumar) का चुनाव से पहले पदयात्रा पर निकलने का फैसला कोई नया नहीं है। 2005 से वे लगातार बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं और अब तक इस तरह की 14 यात्रा कर चुके हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश ने विकास यात्रा निकाली थी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने पूरे बिहार का भ्रमण किया था। इस यात्रा का फायदा उन्होंने चुनाव परिणाम में भी मिला था।

 

यह भी पढ़ें: ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट तो भड़के कपिल मिश्रा

अपडेटेड 14:45 IST, December 10th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: