Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:05 IST, November 9th 2024

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर भावुक हुए लालू प्रसाद यादव, भर-भर के दिया आशीर्वाद

लालू प्रसाद यादव ने लिखा- '35 साल की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है। जब कभी सोचता हूं कि इस आयु में हम क्या थे।'

Reported by: Digital Desk
तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर भावुक हुए लालू प्रसाद यादव | Image: X/laluprasadrjd

Tejashwi Yadav Birthday: राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 35 साल के हो गए हैं। शनिवार को तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर पिता लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिख जन्मदिन की बधाई दी। लालू यादव ने बेटे के बचपन की कुछ फोटो ही साझा की है।

तेजस्वी यादव झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शुक्रवार से पड़ोसी राज्य में हैं। इस बीच, उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने X पर बेटे के नाम एक पोस्ट लिखा। RJD प्रमुख ने उम्मीद जताई कि उनका बेटा समाजवाद की मशाल को आगे बढ़ाते रहे और कहा कि मैं जानता हूं कि तुम जो कहते हो वह करते हो। आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है, उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरना।

'समाजवाद की मशाल को रोशन करते रहो'

लालू प्रसाद यादव ने लिखा- प्रिय तेजस्वी, तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताकत, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे। जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो। समाजवाद की मशाल को अपने खून पसीने से रोशन करते रहें। तुम सार्वजनिक जीवन में हो, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो सीधा बिना सोचे-समझे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना। सदैव सकारात्मक, ऊर्जावान, प्रगतिशील, कार्यशील, अनुशासित, कर्मठ, समर्पित, चरित्रवान, सैद्धांतिक, वफ़ादार, ईमानदार और वैचारिक लोगों को तरजीह देना।

'नीतीश कुमार पर तंज'

अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए प्रसाद ने कहा, 'व्यक्ति पद और सत्ता से नहीं, बल्कि विचार और चरित्र से बड़ा बनता है। सिद्धांतहीन व्यक्ति को ना आवाम दिलों में जगह देती है, ना इतिहास और जमात!' राजद प्रमुख ने अपने बेटे एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री को यह सलाह देते हुए कहा कि 'जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो, बिना सोचे-समझे सीधे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, '35 साल की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है। जब कभी सोचता हूं कि 25 से 35 साल की आयु में हम क्या थे, क्या आचार-विचार, सपने-लक्ष्य थे और अब तुम्हें देखता हूं तो मुझे खुशी और गर्व होता है।' प्रसाद ने कहा, ‘तुम जनता के हो। बिहार के जन-जन का जीवन यशस्वी और तेजस्वी बने इसके लिए कुल देवी-देवता तुम पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। ढेर सारा प्यार और खूब आशीर्वाद।’

ये भी पढ़ें: 'पूरी दुनिया में महसूस की जा रही है कमी', Ratan Tata की याद में PM Modi ने क्यों कही ये बात?

Updated 19:05 IST, November 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.