Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:28 IST, August 24th 2024

बिहार विधान परिषद में युवाओं की भागीदारी से ही बदलेगा प्रदेश का भविष्य: रूपेश पाण्डेय

बिहार विधान परिषद में युवाओं की भागीदारी से ही नई-नई योजनाओं का सृजन और उसपर क्रियान्वयन होगा।

Rupesh pandey | Image: social media

Bihar Youth: चम्पारण क्षेत्र से आने वाले युवा उद्यमी सह समाजिक कार्यकर्ता रूपेश पाण्डेय विगत कई महीनों से विभिन्न सामाजिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने बिहारी अस्मिता की पहचान और सम्मान को देश भर में कोने कोने में पहुंचाने और बिहार के युवाओं के मनः मष्तिष्क के अंदर विकसित बिहार का रोडमैप बनाने का अपना एक अलग ही लक्ष्य सृजित करने का निर्णय लिया हुआ है।

वैसे तो रूपेश पाण्डेय विभिन्न प्रकार से सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये जनसेवा में दिन-रात लगे हुए ही हैं लेकिन उनकी नजर आगामी बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले उपचुनावों पर भी है। वो कहते हैं कि बिहार विधान परिषद में युवाओं की भागीदारी से ही नई नई योजनाओं का सृजन और उसपर क्रियान्वयन होगा।

अगर युवा जनप्रतिनिधि कोई योजना और रोडमैप तैयार करेंगे तभी उसमें प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और व्यवसाय के नए नए सुअवसर बन सकेंगे। रूपेश पाण्डेय ने कहा कि हम बिहार विधान परिषद में पहुंचकर विकसित बिहार की रूपरेखा और अपने विकसित बिहार का रोडमैप दुनिया के पटल पर रखने को आतुर हैं। हमने बिहार से बाहर निकलकर कई सेक्टरों में रोजगार किया और आखिर में लोगों के लिए रोजगार सृजित किया तो हमको इस क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं के बारे में बेहतर तरीके से पता है। मैं बिहार के भविष्य का दर्पण एक अच्छी हालात में दुनिया के सामने प्रस्तुत करने को आतुर हूं और इस बात के लिए विधान परिषद से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती।
                            
रूपेश पाण्डेय बिहार के उस चम्पारण क्षेत्र से आते हैं जहां से आकर महात्मा गांधी ने आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण और निर्णायक चम्पारण सत्याग्रह की शुरुआत किया था। उन्हीं गांधी जी को अपना राजनैतिक आदर्श और प्रणेता मानकर ही रूपेश पाण्डेय विकसित बिहार की बुनियाद रखना चाहते हैं। रूपेश पाण्डेय मुलरूप से एक युवा उद्यमी और सफल व्यवसायी बैंकर हैं। जिन्होंने फाइनेंस के सेक्टर में अपना नाम बेहद कम दिनों में स्वर्णाक्षरों में अंकित कराया है। रूपेश पाण्डेय ने अपने व्यावसायिक प्रबंधन के मामले में बेहद कम दिनों में बेहद अच्छा खासा नाम कमाया है और देश के जाने माने युवा व्यवसायियों की टॉप सूची में उनका नाम आता है। 

यह भी पढ़ें… दिल्ली: मुखर्जी नगर में सहगल ज्वेलर्स पर फायरिंग, हमलावर चिट्ठी फेंक गए

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:28 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.